शिवपुरी- पुलिस प्रशासन ने कोरोना महामारी को लेकर कोरोना कफ्र्यू का शत.प्रतिशत पालन कराने के लिए शुक्रवार को पुलिस सहायता केंद्र पर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान लोगों को समझाइश दी कि अपने घरों पर ही रहे, बेवजह बाहर ना निकले और 12 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई। कुछ चार पहिया वाहनों को भी वापस किया गया।
इस दौरान तहसीलदार जी.एस.बेरवा, नगर निरीक्षक अमित सिंह भदोरिया सहित स्टाफ उपस्थित था। पुलिस सहायता केंद्र के पास सिटी सेंटर एरिया को भी बैरिकेडिंग लगाकर शील्ड किया गया। टीआई करैरा अमित सिंह भदौरिया ने लोगों से अपील की है कि पुलिस प्रशासन लोगों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। टीआई ने अपना व्हाट्सएप नंबर भी फेसबुक के माध्यम से जारी कर कहा है कि करेरा थाना अंतर्गत कोई स्वास्थ्य संबंधी, प्रशासनिक या अन्य किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो आप निसंकोच व्हाट्सएप नंबर 9826396600 पर बता सकते हैं। हमारी पूरी टीम आपकी यथासंभव मदद के लिए तैयार है। किसी भी प्रकार से घबराए नहीं, हम आपके साथ हैं। बस एक अनुरोध है कि अनावश्यक बाहर ना निकले और इस लड़ाई में हमारा साथ दें।
No comments:
Post a Comment