शिवपुरी। कोरोना संक्रमण का खतरा दिन.प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन कई जिंदगी इस कोरोना के गाल में समा रही हैं। अपने चाहे वाले लोग आंखों के सामने ही दम तोड़ रहे हैं। ईएसपीएन के संचालक व रोजवैली स्कूल के संचालक मुजीव खाान का कारोना की बीमारी से निधन हो गया। मुजीव खाान का इलाज ग्वालियर के लिंक हॉस्पिटल में चल रहा था यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।कोरोना से शिक्षक की मौत
कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है शहर में लगातार कोरोना लोगों को संक्रमित कर जान ले रहा है। शिक्षक दिलीप जाटव मारोना खालसा वाले एवं नरियाखेड़ी के प्रभारी का 38 वर्ष की आयु में निधन हो गया। दिलीप जाटव कोरोना संक्रमित थे। उनके निधन पर शिक्षक जगत में शोक की लहर है।
No comments:
Post a Comment