मृत्युभोज ना करते हुए गंगापूजन के दिन गरीबों को कराया भोजनशिवपुरी- नगर पालिका परिषद शिवपुरी में कार्यरत नपा कर्मचारी जीतू तोमर की माताजी पूज्य स्व.श्रीमती प्रेमबाई पत्नि रंधीर सिंह तोमर का गत दिवस आकस्मिक निधन हो गया। इस निधन के पश्चात स्व.श्रीमती प्रेमबाई तोमर के निधन के पश्चात उनका गंगा पूजन के दिन मृत्युभोज का परित्याग करते हुए माता की याद में उनके पुत्रों के द्वारा गरीबों को खाना खिलाया गया, कोरोना महामारी में श्राद्ध ना करते हुए गरीबों तथा अस्पताल में ही आए मरीजों के अटेंडर को खाना बांटा गया।
स्व.प्रेमबाई तोमर अपने पुत्र जितेन्द्र सिंह तोमर, पुत्रवधू रानी तोमर, पौत्र अंकित व वंश आदि को छोड़ गई है। इस दौरान स्व.श्रीमती प्रेम बाई के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में संजीव सिंह चौहान, मनीष भारद्वाज, अभय कोचेटा, राजू यादव ग्वाल, रशीद खान, मणिकांत शर्मा, पवन भार्गव आदि सहित नगर पालिका का समस्त कर्मचारी संघ आदि शामिल रहा जिन्होंने शोक संतृप्त परिवार को ढंाढंस बंधाया।
No comments:
Post a Comment