शिवपुरी-अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सेस ट्रेनिंग सेंटर में कोविड वेक्सीनेशन कर रहे नर्सिंग स्टाफ की सिस्टर फूलवती धाकड़, सिस्टर स्नेहलता ठाकरे और सिस्टर शिवानी चवारिया का सम्मान शिवपुरी विकास समिति और राष्ट्रीय जय हिंद मिशन के संरक्षक और कैलासवासी श्रीमंत माधौ महाराज समिति के महासचिव इंजी.अवधेश सक्सेना द्वारा किया गया। नर्सिंग स्टाफ की सभी सिस्टर्स को बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा कोविड की जंग में योद्धा की भूमिका निभाते हुए वेक्सीनेशन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में सेवाएं देने पर उनकी सराहना की। शिवपुरी विकास समिति की ओर से सिस्टर अलका श्रीवास्तव, सिस्टर फुलवती धाकड़, सिस्टर स्नेहलता ठाकरे और सिस्टर शिवानी चोवरिया को सम्मान पत्र भी प्रदान किये गए। इस अवसर पर इंजी.अवधेश सक्सेना ने सपत्नीक कोवेक्सीन का सेकंड डोज भी लगवाया।
राज्य कर्मचारी संघ ने नर्सेज का किया सम्मान
भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर शहर के प्रमुख स्थानों पर आज कोरोना वेक्सिनेशन करने वाली नर्सेज का वेक्सिनेशन स्थल पर पहुंच कर सम्मानित किया। जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा ने जिला प्रचार मंत्री मुकेश आचार्य के माध्यम से बताया कि मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर आज बुधवार को शहर के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, मंगलम भवन, सरस्वती शिशु मंदिर पहुचकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष साधना गुप्ता, अध्यक्ष दिलीप शर्मा, रुखसाना खान, भजन कुशवाह, मोनू ओझा, हरपाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment