शिवपुरी- इन दिनों कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आए कई लोग असमय काल के गाल में समा रहे है। ऐसे में आकाशवाणी में कार्यरत वरिष्ठ उद्घोषक हितांशु गजभिए भी कोरोना से संक्रमित हो गए और वह अपना उपचार जिला मेडीकल कॉलेज में करा रहे थे लेकिन लगातार उनका ऑक्सीजन लेवल गिर रहा था हालांकि उन्हें बचाने के लिए हर कोई प्रयास करता रहा लेकिन बुधवार की सुबह उनका इस कोरोना की जंग में निधन हो गया। स्व.हितांशु गजभिए बड़े ही सरल, सहज और मृदुभाषी व्यवहार के धनी थे वह आकाशवाणी परिसर में सभी के स्नेही थे और यही कारण है कि जब भी आकाशवाणी में कोई कार्यक्रम होता तो सबसे पहले हितांशु गजभिए को याद किया जाता लेकिन आज ईश्वर ने उन्हें इस संसार से अपने पास बुला लिया है। इस दु:ख की घड़ी में समस्त आकाशवाणी के कर्मचारियों, उद्घोषकों व आकाशवाणी कार्यक्रम प्रसारण करने वालों ने अपनी गहन शोक संवेदनाऐं व्यक्त की है और शोक संतृप्त परिवार को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें।
शिवपुरी- इन दिनों कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आए कई लोग असमय काल के गाल में समा रहे है। ऐसे में आकाशवाणी में कार्यरत वरिष्ठ उद्घोषक हितांशु गजभिए भी कोरोना से संक्रमित हो गए और वह अपना उपचार जिला मेडीकल कॉलेज में करा रहे थे लेकिन लगातार उनका ऑक्सीजन लेवल गिर रहा था हालांकि उन्हें बचाने के लिए हर कोई प्रयास करता रहा लेकिन बुधवार की सुबह उनका इस कोरोना की जंग में निधन हो गया। स्व.हितांशु गजभिए बड़े ही सरल, सहज और मृदुभाषी व्यवहार के धनी थे वह आकाशवाणी परिसर में सभी के स्नेही थे और यही कारण है कि जब भी आकाशवाणी में कोई कार्यक्रम होता तो सबसे पहले हितांशु गजभिए को याद किया जाता लेकिन आज ईश्वर ने उन्हें इस संसार से अपने पास बुला लिया है। इस दु:ख की घड़ी में समस्त आकाशवाणी के कर्मचारियों, उद्घोषकों व आकाशवाणी कार्यक्रम प्रसारण करने वालों ने अपनी गहन शोक संवेदनाऐं व्यक्त की है और शोक संतृप्त परिवार को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment