Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 16, 2021

श्री मां ग्रुप के आह्वान पर सैकड़ों घरों में हुआ सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ


शिवपुरी
। कोरोना संक्रमण काल चल रहा है ऐसे में सभी लोग इस महामारी से बचने के लिए अलग.अलग प्रयोग करने में लगे हुए हैं सभी का उद्देश्य यही है कि यह महामारी जल्दी खत्म हो जाए इसी उद्देश्य को साधते हुए श्री मां ग्रुप के  इशू शर्मा द्वारा लोगों से अपील की गई थी कि यदि सब लोग अपने अपने घरों में सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज सभी के कष्ट दूर करेंगे और इस संकट को पूरी तरह हर लेंग, 

सोशल साइट के माध्यम से उन्होंने लिखा कि भाइयों जी हमारे ग्रुप का इवेंट है आप सभी से मेरा विनम्र निवेदन है कि इस में अपना योगदान दें आप सभी को 14 तारीख को अपने घरों में सुंदरकांड का पाठ करना है एवं अपने कम से कम 5 लोगों को इस चीज के लिए प्रमोट करना है यह पाठ संकट मोचन सभी तरह के संकट हरने वाले कलयुग के देवता भगवान हनुमान जी से प्रार्थना के लिए होगा जिसमें इस महामारी को समूल खत्म करने के लिए प्रार्थना की जाएगी कृपया इस में अपना सहयोग प्रदान करें। 

इस मैसेज को फॉरवर्ड करते ही लोगों में सकारात्मकता देखने मिली और बताए गए समय पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपने घर में रहकर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया और जानकारी भी ग्रुप में डाली गई, बातचीत के दौरान इशू ने कहा कि हमारा यह अभियान कोरोना महामारी को खत्म करने के साथ ही उन कोरोना वरियर्स को सलाम करना भी है जो पूरे जज्बे के साथ दिन रात इस महामारी को खत्म करने के लिए जुटे हुए हैं लोगों ने युवा इशू शर्मा के प्रयासों की सराहना भी की।

No comments:

Post a Comment