मौके पर ही पंजीयन कराकर सर्वाधिक 260 लोगों ने कराया अपना कोरोना का वैक्सीनेशन, लगे टीके शिवपुरी-कपड़ा व्यापार संघ के तत्वाधान में सेवा भारती कमला गंज कार्यालय पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन वैक्सीनेशन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें ओपन स्लॉट था जिसमें अधिक से अधिक लोगों ने भाग लिया और करीबन 260 लगभग लोगों ने इस वैक्सीनेशन शिविर का लाभ लिया। यहां पहली बार ओपन स्लॉट में इतनी भारी संख्या में वैक्सीनेशन हुआ है।
इस दौरान कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष राजीव निगौती संचालक निगौती हैंडलूम, सेवा प्रकोष्ठ प्रभारी विनोद गुप्ता सोनू, नवीन भंसाली, अजय सांखला, सचिव दीपक हरियाणवी, कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, विवेक पाठक, यशवंत जैन, के.के.गुप्ता, विवेक मंगल, बॉबी चानना, उमेश अग्रवाल, प्रितपाल सिंह भाटिया आदि की उपस्थिति में वैक्सीनेशन कैंप में ऐतिहासिक 260 लोगों के द्वारा वैक्सीनेशन कराए गए्र इस ऐतिहासिक उपस्थिति के पीछे वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ.संजय विशेश्वर एवं सीपी जैन का योगदान महत्वपूर्ण रहा। कार्यक्रम का समापन डॉक्टर संजय ऋषिश्वर एवं डीपी जैन की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला अध्यक्ष सेवा भारती ओम बंसल, जिला सचिव गोपाल बंसल एवं नगर कोषाध्यक्ष सेवा भारती शैलेश विरमानी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में करुणा युद्ध के रूप में डॉक्टर संजय ऋषिश्वर एवं डॉ सीपी जैन का का शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया एव कोरोना योद्धा के रूप में मौजूद दोनों एएनएम का भी शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राजीव निगोती ने किया एवं उन्होंने बताया की कपड़ा व्यापार संघ हमेशा की तरह सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़.चढ़कर भाग लेता है एवं आगे भी भाग लेता रहेगा, पूर्व में भी कपड़ा व्यापार संघ द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है एवं हॉस्पिटल में बेंचेज भी लगाई गई हैं। सचिव दीपू हरियाण एवं विनोद गुप्ता, अजय सांखला, नवीन भंसाली, उमेश अग्रवाल द्वारा अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, विशेष रुप से सेवा भारती को जगह उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया गया, अंत में कार्यक्रम का समापन सभी को धन्यवाद देकर किया गया।
No comments:
Post a Comment