Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 1, 2021

कोरोना से जंग में सुधार पर इंडस्ट्रीज एरिया के प्रमुख विष्णु गोयल ने माना कैबीनेट मंत्री का आभार



कैबीनेट मंत्री की प्रेरणा से अब लगाऐंगें स्वयं शिवपुरी में ऑक्सीजन प्लांट

शिवपुरी- एक ओर जहां कोरोना संक्रमण से नागरिक घिरे हुए है तो वहीं दूसरी ओर शिवपुरी जिले के प्रति अपनी संवदेनाऐं और चिकित्सकीय उपकरणों में हर संभव सहयोग व जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने के निर्देश लगातार जूम मीटिंग के माध्यम से कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा दिए जा रहे है साथ ही स्वयं मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी के लोगों से चर्चा कर उनकी कुशलक्षेम पूछकर हर संभव सहयोग भी प्रदान कर रही है।

इसी सेवा और सहयोग से लाभ पाकर कोरोना की जंग से सुधार होने वाले मॉर्निंग वॉक के दीवाने के संयोजक इंडस्ट्रीज प्रमुख एड.विष्णु गोयल ने कैबीनेट मंत्री के द्वारा प्रदाय सहयोग के प्रति आभार माना और विश्वास दिलाया कि वह इस सेवा के प्रति अपना समर्पण भाव प्रदर्शित करते हुए कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से एक ऑक्सीजन प्लांट स्वयं श्रीमंत के नाम से लगाना चाहते है हालांकि इसके लिए वह कैबीनेट मंत्री की स्वीकृति चाहेंगें और श्रीमंत के आदेशानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।

इंडस्ट्रीज प्रमुख एड.विष्णु गोयल ने बताया कि वह स्वयं और उनकी धर्मपत्नी व अनुज उमेश गोयल बंगले वाले हम तीनों परिवार के मुखिया एक साथ लगभग लगभग एक ही समय पर कोरोना से संक्रमित होकर बिस्तर पर आ गए थे हालत काफी खराब हो गयी, लगने लगा पता नही सही भी हो पाएंगे कि नही। तभी उन्होंने क्षेत्र की विधायक व मध्यप्रदेश शासन की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को फोन कर अपनी व्यथा बताई और मेडिकल अव्यवस्थाओं के बारे में बताते हुए चिकित्सकीय व्यवस्था का अनुरोध किया, जिस पर तुरंत कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजें सिंधिया के द्वारा ना केवल एड.विष्णु गोयल के स्वास्थ्य के प्रति फिक्रमंद रहीं बल्कि हर पलन उनके स्वास्थ्य को लेकर गंभीर भी रही और उचित उपचार दिलाते कैबीनेट मंत्री ने न सिर्फ  मेरा(एड.विष्णु गोयल)होंसला बढ़ाया बल्कि मेरी पूरी मदद भी करने की बात कही। 

उनके संबोधन से मुझे काफी आत्मबल प्राप्त हुआ और मेरे परिजनों को भी। एड.विष्णु गोयल ने कोरोना संक्रमण से राहत मिलने के बाद बताया कि आज हम तीनों पूर्ण रूप से स्वस्थ होने जा रहे है, और अब इसी बीच मेरी शादी की सालगिरह पर मैं शिवपुरी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का बीड़ा उठाता हुए इससका पूण श्रेय सिर्फ  और सिर्फ  कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को जाता है जो रात दिन शिवपुरी के लोगो के लिए एक कर रही है यानी हमारी प्रेरणास्त्रोत श्रीमन्त राजें साहब होंगी। 

शिवपुरी में ऑक्सीजन की कोई कमी न हो कोई तड़पे न किसी को कोई समस्या न आये, यही हमारा राजें साहब को देखते हुए उनके इस सेवाकार्य में गिलहरी की तरह भूमिका निभाने का विचार आया है और यह प्लांट कैबीनेट मंत्री के नाम से लगाया जाएगा इसे लेकर कैबीनेट मंत्री से एड.विष्णु गोयल परिवार ने अनुमति भी मांगी है, उनका आदेश मिलने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment