Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 9, 2021

करैरा व दिनारा स्वास्थ्य केंद्र को जन सहयोग से भेंट की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन


शिवपुरी
-मदर्स डे के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा व उप स्वास्थ्य केंद्र दिनारा को जन सहयोग से एकत्रित की गई राशि से करेरा निवासी श्रीमती जय कुमारी गुप्ता एवं उनके पुत्र विपिन गुप्ता द्वारा दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन क्रय कर भेंट की गई। ग्वालियर में पदस्थ सेल टैक्स इंस्पेक्टर जय कुमारी गुप्ता एवं उनके पुत्र विपिन गुप्ता द्वारा 28 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाई गई। जिसमें करेरा स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर मशीन भेट करने की पहल की। देखते ही देखते 47 लोगों द्वारा एक लाख सात हजार रुपये एकत्रित हो गए। जिससे खैरा ट्रेडिंग कंपनी इंदौर द्वारा दो ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर खरीदे गए।

उक्त मशीन को तहसीलदार जी.एस.बैरवा, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.बी.के.रावत, डॉ.देवेंद्र खरे, डॉ.नारायण कुशवाह, डॉरियाज खान, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के.के.शिवहरे, इंजीनियर अंकित गुप्ता, विकास क्रांति के विनय मिश्रा, राजीव सिकरवार की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा को एक ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन भेंट की गई। इसके पूर्व दिनारा स्वास्थ्य केंद्र में भी एक ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन मेडिकल ऑफिसर डॉ.ए.के.अग्रवाल को भेंट की गई। 

तहसीलदार जी.एस.बैरवा व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.रावत ने श्रीमती जया कुमारी गुप्ता व जन सहयोग देने वाले सभी सदस्यों का हृदय से आभार माना। व आश्वस्त किया कि आप द्वारा भेंट की गई मशीन क्षेत्र के मरीजों के हितार्थ काम आएगी। लोगों को कोरोना महामारी में उक्त मशीन काफी मददगार साबित होगी। सेल टेक्स इंस्पेक्टर जय कुमारी गुप्ता ने कहा कि सभी लोगो को आगे आकर शासकीय संसाधनों को मजबूत बनाना चाहिए। जिसका लाभ आमजन को मिलता रहेगा।

No comments:

Post a Comment