Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, May 11, 2021

आवास, भोजन के साथ अब जानकी सेना संगठन ने स्थापित किया सूचना केंद्र


जिला मुख्यालय पर आने वाले कोरोना पॉजिटिव के परिजनों व सदस्यों को मिलेगी हर संभव मदद

शिवपुरी-सामाजिक, धार्मिक कार्यों के साथ-साथ वर्तमान में कोविड-19 के इस दौर में सेवाभावी संस्था मॉं जानकी सेना संगठन द्वारा  एक ओर जहां स्वयं के सदस्य के द्वारा कोविड मरीजों के परिजनों को रहने के गणेश कॉलोनी मुख्य रोड़ पर जहां आवास की नि:शुल्क व्यवस्था की गई तो वहीं रहने वाले लोगों के लिए यहां नाश्ता व दोनों समय का भोजन भी प्रदाय किया जा रहा है। इसी क्रम में अब ऐसे कोविड मरीजों के परिजन जिन्हें इस मदद की आवश्यकता हो इसके लिए जानकी सेना संगठन ने अपना सूचना केन्द्र स्थापित किया है ताकि लोगों को तुरंत संपर्क करते ही मदद मिल सके। यहां जिला मुख्यालय पर आने वाले कोविड मरीजों के परिजनों को यह व्यवस्था हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि जानकी सेना संगठन मध्यप्रदेश के द्वारा जहाँ बीते वर्ष से वर्तमान काल तक निरंतर कोरोना महामारी से झूझ रहे मरीजों और उनके परिजनों के लिए हर संभव मदद की जा रही है जहाँ संगठन द्वारा मरीजों के परिजनों को ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है एवं कुछ दिन पूर्व से भोजन व्यवस्था भी प्रारम्भ की गई है और दवा व्यवस्था भी संगठन द्वारा की जा रही हैं और शहर में रखी जा रही गौ जल सेवा की टंकियाँ एवं अविराम जारी शीतल जल प्याऊ आदि इन सब व्यवस्थायों को व्यवस्थित चलाने के लिए एवं संगठन सदस्यों की हर संभव मदद के लिए अब संगठन ने कोरोना सहायता सूचना केंद्र स्थापित किया है 

संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत के निज निवास वी.आर.भवन पर जहाँ 24 घंटे सदस्यों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है किसी भी सदस्य की सूचना पर हर सहायता पहुँचाई जा रही है यहाँ कार्यरत टीम के सदस्यामें संजय रावत, कालीचरण शर्मा, हरीश शर्मा, कमल ओझा, अशोक रावत, राजू कुशवाह, शुभम शर्मा, जितेंद्र राठौर आदि यह सदस्य नियमित रूप से दो-दो दिन अपनी उपस्थिति केंद्र पर दे रहे हैं एवं यहाँ व्ही आर ट्रांसपोर्ट के वाहन की भी नि:शुल्क व्यवस्था चालू की गई है जिससे परिजन एवं मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुचाने की सुविधा है। आवश्यकता पर सूचना 7000744951, 9993386194 सूचना केंद्र से संगठन सदस्यों की किसी भी सहायता की सूचना पर हर संभव सहयोग किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment