Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 2, 2021

पत्रकार शर्मा की पत्नी का दुखद निधन नरवर में शोक


शिवपुरी/नरवर
- नरवर नगर के वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक समाचार पत्र के संवादाता दिनेश शर्मा की धर्मपत्नि एवं बजरंग दल के पदाधिकारी मनोज शर्मा शिक्षक की भाभी श्रीमती पूनम शर्मा का शनिवार के रोज कुछ घंटे पूर्व कोरोना के कारण दुखद निधन हो गया पूनम का निधन मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में होकर उनका अंतिम संस्कार भी शिवपुरी में ही किया जा गया। स्व.श्रीमती पूनम शर्मा की मृत्यु की खबर नरवर पहुंचते ही संपूर्ण नगर में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है। 

ऐसे में मृतक महिला श्रीमती पूनम शर्मा की आत्म शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता है तथा शोक संतृप्त परिवार को ईश्वर दुख सहने की क्षमता प्रदान करें यह भी ईश्वर से कामना करता है। इस तरह की शोक संवेदना मदन लाल अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार एवं तहसील अध्यक्ष राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति नरवर, दीपक कुशवाह, शरीफ कुर्रेशी , के.सी.अग्रवाल, देवेन्द्र शर्मा, गणेश चीता सहित अन्य स्थानीय नरवर के पत्रकारगण शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment