Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 5, 2021

कोरोना के समय घर में रहकर जेसीआई मेबर दे रहीं आत्मनिर्भरता का संदेश


शिवपुरी
-वर्तमान समय कोरोना काल का है और इस समय हर कोई घर में ही अपना समय व्यतीत कर रहा है लेकिन घर बैठे ही कुछ सीखकर आत्मनिर्भर कैसे बना जाए इसकी अनूठी सीख इन दिनों जेसीआई मेम्बर समाजसेवी श्रीमती नीतू जैन के द्वारा दी जा रही है जो ना केवल घर में रहकर घरेलू काम नियमित रूप से कर रही है तो वहीं बचा हुआ शेष समय वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश आत्मनिर्भर भारत में भी योगदान दे रही है। 

वह घर में रहकर महिलाओं को संदेश दे रही है कि अपने खाली समय में महिलाऐं घर में ही पॉलीथिन मुक्त अभियान में सहभागी बनते हुए पेपर बैग बनाना सीखे और इसका निर्माण कर वह वर्ग जो कहीं ना कहीं अपने रोजमर्रा की जिंदगी से जूझ रहा है यह उनके लिए एक रोजगारोन्मुखी कार्य होगा, इसलिए यह पेपर बैग, कागजी लिफाफे बनाकर अन्य लोगों को भी दें ताकि लोग अब पॉलीथिन से दूर रहकर इन कागजी सामग्रीयों का प्रयोग करें। 

यहां तैयार होने वाली यह सामग्री आगामी समय में कोरोना काल के कोरोना कफ्र्यू के बाद दुकानदारों को नि:शुल्क वितरित की जाएगी साथ ही वह जरूरतमंद महिलाऐं जो इस कार्य को करना चाहती है वह इसके लिए जेसीआई मेम्बरों से संपर्क कर इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती है और इसे सीखने के बाद वह स्वयं आत्मनिर्भर बन सकती है।  

No comments:

Post a Comment