एक बार फिर 500 इंजेक्शन व 40 फेसशील्डप्रदान कीशिवपुरी- शहर के मध्य पुराना बस स्टैण्ड के आगे स्थित मंगल मसाले परिवार द्वारा लगातार कोविड के कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान दिया जा रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर से मंगल मसाले परिवार की ओर से नितिन अग्रवाल द्वारा अपने सहयोगी मित्रों के साथ जिला चिकित्सालय के लिए कोविड में आवश्यक मरीजों के लिए 500 इंजेक्शन व जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों और कोविड में कार्यरत स्टाफ के लिए 40 फेसशील्ड अपनी ओर से प्रदाय की गई है।
बता दें कि लगातार मंगल मसाले परिवार द्वारा इस कोरोना काल में अपनी सेवाऐं निरंतर जारी है जिसके चलते जिला अस्पताल में आवश्यक दवाओं की पूर्ति के लिए वह सतत कार्यरत है साथ ही पूर्व में भी एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगल मसाले परिवार द्वारा प्रदाय किया जा चुका है और वर्तमान समय में भी लगातार सेवा कार्य कर आवश्यक दवाओं की पूर्ति की जा रही है इसके साथ ही चिकित्सकों के लिए नारियल पानी, आवश्यक शारीरिक उपकरण हेतु चिकित्सकीय सामग्री व मरीजों और कोविड में कार्य कर रहे स्टाफ के लिए भी आवश्यक सामग्री प्रदाय की जा रही है और भर्ती मरीजों के लिए कोविड में आवश्यक दवाओं की भी लगातार प्रदाय करने की सेवाऐंं जारी है। स्वयं मंगल मसाले परिवार के नितिन अग्रवाल अपने सहयोगी मित्रों के साथ इस सेवा कार्य में जुटे हुए है।
No comments:
Post a Comment