Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 17, 2021

नालंदा एकेडमी ने संस्थान के संरक्षक माता/पिता की विवाह वर्षगाँठ पर लगाया गया कोरोना वेक्सिनेशन शिविर


18 से 44 आयु वर्ग के लोगों कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लगवाय कोरोना टीका

शिवपूरी-बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर इन दिनों कोरोना वेक्सिनेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर के मध्य राजेश्वरी रोड़ पर संचालित नालान्दा अकेडमी के संचालक अक्षत बंसल द्वारा इस कोरोनाकाल में अपने माता/पिता बलदाऊ अग्रवाल -श्रीमती संध्या बंसल के विवाह वर्षगाँठ के अवसर पर आशीर्वाद के रूप में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोरोना वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन नालान्दा अकेडमी में किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ.पवन जैन मौजूद रहे। इस अवसर विशेष रूप से मंगलम संस्था अध्यक्ष राकेश गुप्ता मौजूद रहे जिन्होंने इस संस्था संचालक अक्षत बंसल द्वारा अपने माता/पिता के विवाह वर्षगाँठ पर युवाओं के प्रेरणा देने के उद्देश्य से यह कोरोना शिविर कोरोना में रोकथाम में मददगार साबित होगा। इस दौरान दिनेश गर्ग गुड्डा, स्व. श्रीबच्चन लाल गर्ग सेवा समिति के उमेश गर्ग, शुभम गर्ग मामा, समाज सेवी अमन गुप्ता वनस्थली आदि विशेष रूप से उपस्थित रहें। 

वैक्सीन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के एलडीसी सुनील जैन व एनएनएम आरती कबीरपंथी व गिरजा धाकड़ द्वारा कोरोना वेक्सिनेशन हेतु टीके लगाए गए। इस अवसर पर एसआरएल डायगोनोस्टिक शिवपुरी के विजय गोयल के द्वारा नालंदा अकेडमी पर आयोजित वेक्सिनेशन शिविर में बीपी व शुगर की नि:शुल्क जांच सुविधा उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के अंत में सफल आयोजन पर नालंदा एकेडमी संचालक अक्षत बंसल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment