Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 1, 2021

महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष माण्डवी चौहान का निधन, जिला महिला कांग्रेस ने की शोक संवेदना व्यक्त


घर-घर पर ही महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्व.माण्डवी चौहान को दी श्रद्धांजलि

शिवपुरी- कोरोना काल के इस दौर में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती माण्डवी चौहान का गुरूवार को निधन हो गया। स्व.श्रीमती माण्डवी चौहान के निधन की खबर लगते ही कांग्रेसजनों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जहां अपनी शोक संवेदनाऐं व्यक्त की गई तो वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय शिवपुरी पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के द्वारा गहन शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अपने निवास पर परिजनों के बीच कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए स्व.श्रीमती माण्डवी चौहान के चित्र पर दीपक जलाकर, आगरबत्ती जलाते हुए शोक संतृप्त परिवार को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की व स्व.श्रीमती माण्डवी चौहान को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें ऐसी प्रार्थना की गई। 

इस अवसर पर अपने शोक संवेदना में सुश्री इंदु जैन ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है जहां पार्टी के लिए समर्पित ऊर्जावान महिलाओं के हकों को दिलाने में संघर्षरत निष्ठावान कॉंग्रेस पार्टी की शान मध्यप्रदेश में महिला काँग्रेस को खड़ी करने वाली जुझारू कर्मठ ईमानदार लगनशील बड़ी दीदी श्रीमती मांडवी चौहान अध्यक्ष मध्यप्रदेश महिला कॉंग्रेस कमेटी हमें अनाथ छोड़ गई, उन्होंने कहा कि सच है सदा के लिए तो कोई दुनिया में आता नहीं, पर जैसे गई हो आप ऐसे भी कोई जाता नहीं...इन पंक्तियों के माध्यम से सुश्री इंदु जैन ने अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। 

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास नहीं रहा आज हमारे ऊपर से प्रदेशाध्यक्ष मांडवी दीदी का हाथ उठ गया है मैं नि:शब्द हो गई हूँ एक ऐसी दीदी जो बेहद मिलनसार सबकों साथ लेकर चलने वाली आज हम सबको छोड़ गई बहुत ही दुखद पार्टी के लिए  समर्पित ऊर्जावान महिलाओं के हकों को  दिलाने में संघर्षरत निष्ठावान कॉंग्रेस पार्टी की शान मध्यप्रदेश में महिला काँग्रेस को खड़ी  करने वाली जुझारू कर्मठ ईमानदार लगनशील, मिलनसार पिछले एक महीने से कोरोना से जंग लडते हुए आज वो ये जंग हार गई।  इसके अलाावा महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने भी अपने-अपने घरों पर रहकर दो मिनिट का मौन धारण कर शोक श्रद्धांजलि दी। 

इस श्रद्धांजलि सभा में महिला कांग्रेस पदाधिकारी व कायकर्ताओं में राजकुमारी खान शहर अध्यक्ष, कैलाशी आदिवासी जिला महासचिव, कुसुम नामदेव महामंत्री, सविता सोनी, संगीता खत्री, महासचिव राजकुमारी गुप्ता, संध्या तोमर, अफरोज खान, मेनका सिंह, उपाध्यक्ष ज्योति धाकड़, किरन गोयल, शशि शर्मा, संजीदा बेगम, शिल्पी राठौर, रज्जो आदिवासी, पुष्पा वैश्य, मुमताज खान, हसीना बेगम, मीना जाटव, सचिव पार्वती आदिवासी, राजकुमारी शर्मा, हेमलता कुशवाह, प्रीति वैश, नीतू शिवहरे, रूपाली खण्डेलवाल, ज्योति कुशवाह, करैरा से मंजू सेन, छाया कुशवाह, प्रीति भार्गव, विमलेशराजा परमार, राधा पाल, पोहरी से विनिता, बैराढ़ से अर्चना गोयल, अजुद्धी बाई, रेखा जाटव, प्रीति सिरसौद, ओमवती खोड़, गीता खटीक कोलारस, धनवंतरी बेडरिया, राजेन्द्र गौतम, पूनम ओझा, अंजू भदौरिया, मोना भरतिया, ममता जैन, रामसखी जाटव, पिंकी नामदेव बदरवास व विमला चंदेल बदरवास आदि शामिल रही।

No comments:

Post a Comment