बाबा रामदेव का योग प्राणायाम संदेश और प्रधानमंत्री जी का कोरोना बचाओ आग्रह संदेश बच्चों ने अनोखे अंदाज मे दिया घर मे ही रहना, दोगज दूरी मास्क जरूरी,स्वस्थ रहे
शिवपुरी।शहर मे लोकडाउन के चलते लोग घरो मे रहे इसी विचार को लेकर ,गहोई वैश्य सभा शिवपुरी द्वारा आयोजित सामाजिक,रचनात्मक,जन जागरण गतिविधियों के तहत स्थानीय गहोई वैश्य समाज के परिवारो के होनहार कक्षा (9,10,11,12, )में अध्ययनरत छात्र,छात्राओं के लिए समसामयिक बिषय "कोरोना,एक वैश्विक महामारी-कारण एवं निदान" पर एक वर्चुअल बीडयो गूगल मीट के माध्यम से भाषण प्रतियोगिता में सभी परिवारो के अध्ययन रत छात्र, छात्राओं को सहभागिता दिलाकर कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बेटी अनाया, और आरया के द्वारा सरस्वती वंदना के मधुर गायन के साथ किया गया।जूनियर, कक्षा 9,10और सीनियर कक्षा 11,12,दो वर्गों मे विभाजन कर भाषण प्रतियोगिता प्रारंभ की।प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर आयोजको द्वारा पिछले दिनों लगातार सोसल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार खूब अच्छे तरीक़े से किया।
भाषण प्रतियोगिता मे आयोजकों द्वारा तीन सदस्यीय निर्णायक मण्डल को भी आमंत्रित कर प्रतियोगिता मे पारदर्शिता का पूर्णतः ध्यानरखा गया।
प्रतिभागियों द्वारा समसामयिक बिषय कोरोना महामारी का बहुत ही सुंदर तरीकों से अपनी अपनी तार्किक क्षमता नुसार शानदार प्रस्तुति करण किया। कार्यक्रम मे शामिल सभी परिवार जनो अभिभावकों के साथ साथ निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने बच्चों का काफी उत्साह बर्धन किया।
कोरोना महामारी पर सभी प्रतिभागी बच्चों ने भाषणों के दौरान कोरोना बीमारी बचाओ हेतु, बाबा रामदेव का योग प्राणायाम अनुलोम बिलोम, भस्सिका, कपाल भाती, गहरी लंबी सांस लेना छोडना करें, देश के प्रधानमंत्री मंत्री का भी संदेश मास्क लगाए,ज्यादा जरुरी हो तभी बाहर निकले, हाथ मुह हमेशा साफ रखें।दो गज दूरी बनाए रखें।सहित कोरोना बीमारी की मूलभूत उतपत्ति कीजानकारी, संक्रमण से बचाओ, सुरक्षा सहित वर्तमान काल मे वेक्सीनेशन सहित खान पान आध्यात्मिकता से जुड़ी उपयोगी जानकारी दी।
प्रतियोगिता मे भाग लेने बालो मे अधिकांशता छात्राओं ने शामिल होकर एक नया संदेश देने की कोशिश की।
जूनियर बर्ग मे प्रथम स्थान अनाया गुप्ता, द्वितीय पर आरया गुप्ता, तृतीय पर आदित्य गुप्ता रहे।वहीं सीनियर बर्ग मे तीनो स्थानों पर बेटियों मे,क्रमशःप्रथम निष्ठा गुप्ता,द्वितीय परिधि गुप्ता,तृतीय स्थान पर स्नेहा चौधरी रहकर बेटियों ने बाजी मारी। वहीं आयोजन मण्डल ने प्रतियोगिता मे शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरुषकार देने की घोषणा कर सभी को प्रोत्साहित किया।
पूरे कार्यक्रम मे गहोई वैश्य समाज के सभी परिवारजन ,महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी राकेश नीखरा, दिनेश गुप्ता, संजय निगोती,सहित चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा की अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे, गहोई युवा मण्डल अध्यक्ष रोहित बिलैया ने शामिल रहकर बच्चों का उत्साह बर्धन किया। कार्यक्रम के आखिरी मे निर्णायक मण्डल के सदस्यों मे राष्ट्रपति पुरुष्कार से सम्मानित डा.ओमप्रकाश नीखरा सेवा निवृत्त प्राचार्य,बालरोग विशेषज्ञ डा.आर.एस.गुप्ता, महिला सदस्या रामसखी अमर पत्नी स्वर्गीय हरवंश दास गुप्ता( असिस्टेंट कमांडेन्ट आई टी बी पी शिवपुरी) सेवा निवृत प्राचार्य, ने भी बच्चों और कार्यक्रम मे शामिल परिजनों को कोरोना महामारी से संबंधित संक्षेप मे सारगर्भित जानकारी देकर आयोजक मण्डल की तहे दिल से प्रशंसा कर कहा एसे समय लोकडाउन को उपयोगी बनाते हुए समाज को सृजनात्मक, रचनात्मक जनजागरूकता के कार्यक्रमो को आयोजित करते रहना चाहिए।
पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन और आभार प्रदर्शन गहोई वैश्य समाज शिवपुरी के महामंत्री कमल कनकने द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment