प्रदेश भर में हजारों लोगों ने किया ओम का उच्चारण
शिवपुरी। मां जानकी सेना संगठन समाज सेवा के क्षेत्र में नित नए प्रयोग कर हमेशा चर्चाओं में बना रहता है। वैसे तो हर शनिवार को सुंदरकांड के माध्यम से लोगों को धर्म के प्रति चेतन करने और लोगों में समरसता का भाव पैदा करने हेतु किया जाता है। रविवार 16 मई को सुबह 7 बजे से 7:30 बजे तक ओम महा ध्वनि उच्चारण के माध्यम से ओम महामिशन संपन्न किया गया जिसमें प्रदेशभर से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। अपने घरों में बैठकर आमजन की खुशहाली और राष्ट्र की समृद्धि के लिए यह ओम महाध्वनी का उच्चारण किया गया था।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत व महासचिव नरेश प्रताप सिंह बॉबी राजा ने बताया कि हमारा संगठन सदैव कुछ अनोखा करने का प्रयास करता है जिसके सटीक परिणाम भी हमें मिलते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष कोरोना काल में हमारे द्वारा शिव योग धाम पर योग और मेडिटेशन के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में इम्यूनिटी आत्मबल बढ़ाने का प्रयास किया गया था और आज एक बार फिर ओम का उच्चारण बड़े पैमाने पर कर हमने प्रभु से प्रार्थना की है कि हमारे राष्ट्र में एक बार फिर समृद्धि और खुशहाली हो जाए और आमजन जैसे पहले जीवन जी रहे थे वैसे ही दोबारा जीने लगेएहमारा मानना है कि प्रभु हमारी प्रार्थना अवश्य सुनेंगे। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों ने अपने घरों से ओम का उच्चारण कर सोशल साइट के माध्यम से मां जानकी सेना संगठन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
No comments:
Post a Comment