शिवपुरी-कोविड के इस युग में अब 18 से 44 वर्ष तक के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। ऐसे में जिला चिकित्सालय में रक्तकोष की पूर्ति को लेकर भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष वैभव पंवार व भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के निर्देशन में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान द्वारा ऐसे युवा जो वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन करा रहे है उनसे रक्तदान का आह्वान किया गया तो ऐसे युवाओं ने अपने वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान किया और मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए जिला चिकित्सालय के रक्ताकोष की पूर्ति में अपना योगदान दिया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला शिवपुरी के द्वारा रक्तदान का शिविर लगाया गया कोविड.19 को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा संपूर्ण राष्ट्र के अंदर 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के युवाओं का टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है जिसके अंतर्गत टीकाकरण उपरांत युवा रक्तदान नहीं कर सकते, इसी को देखते हुए आगामी भविष्य में रक्त की कमी ना हो इसीलिए संपूर्ण प्रदेश के अंदर युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है
जिसके अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा वैभव पवार और जिला अध्यक्ष भाजपा राजू बाथम के निर्देशन में जिला शिवपुरी जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान द्वारा भाजपा कार्यालय कोठी नंबर 1 पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संपूर्ण जिलों में भेजी रक्तदान वाहिनी के अंदर युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया जिसमें प्रतीक शर्मा नानू जिला मंत्री युवा मोर्चा द्वारा लगभग 25 से अधिक बार अभी तक रक्तदान किया गया,
उनका कहना है आने वाले समय में रक्त की कमी ना हो इसीलिए सभी लोग आगे आए और टीकाकरण के पहले रक्तदान करें रक्तदान करने वाले युवाओं में प्रतीक शर्मा, अतुल शुक्ला, आनंद झा, सुनील धाकड़, अनिल कुशवाह, आशीष सेन, सौरभ भदोरिया आदि कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया तथा साथ में उपस्थित आकाश राठौर, प्रभात झा, पंकज शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने समस्त जिले के मंडल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्षों से आवाहन किया है कि वह भी अपने अपने मंडलों में युवाओं से अधिक से अधिक रक्तदान करवाएं ताकि आगामी समय में रक्त की कमी ना हो।
No comments:
Post a Comment