Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, May 25, 2021

कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया कोरोना ने कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराने और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान देने के निर्देश


कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने की समीक्षा

शिवपुरी-मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने जिले में कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना कफ्र्यू का पालन सख्ती से होना चाहिए। अभी मरीजों की संख्या कम हुई है लेकिन किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होना चाहिए अन्यथा यह मरीजए परिवार और आसपास अन्य लोगों को भी संक्रमित करेंगे। जो मरीज आ रहे हैं उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जाए। अभी किल कोरोना अभियान 4 चलाया जाएगा। इसके तहत दल घर घर जाकर लोगों से संपर्क करेगा और संदिग्ध लोगों को तत्काल दवा वितरण करेगा। यदि किसी को समस्या है तो सुपरवाइजर और मोबाइल टीम को जानकारी देगा जिससे उसी दिन व्यक्ति का टेस्ट किया जा सके। टीम में बीएलओ और स्व सहायता समूह को भी जोड़ा गया है जिनके माध्यम से भी निगरानी की जाएगी।

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने समस्त जनपद सीईओ और सीएमओ को भी क्वारंटाइन सेंटर में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि वहां मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। बैठक में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस समय कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर  विशेष फोकस होना चाहिए  क्योंकि जो मरीज आ रहे हैं यदि उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच समय पर नहीं होगी तो वह अन्य लोगों को भी संक्रमित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी दलों के पास पर्याप्त दवा होना चाहिए जिससे दवा वितरण व्यवस्था ठीक रहे।

No comments:

Post a Comment