Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 30, 2021

मंगलम् संस्था परिसर में कैमिस्ट एसोसिएशन द्वारा लगाया गया कोरोना वैक्सीनेशन शिविर


शिवपुरी-
कोरेाना संक्रमण की रोकथाम और उसके बचाव को लेकर जारी वैक्सीनेशन के कार्य में सेवाभावी संस्था कैमिस्ट एसोसिएशन के द्वारा भी जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्थानीय मंगलम् वैक्सीनेशन सेन्टर पर एक दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। 

जानकारी देते हुए कैमिस्ट ऐसासिएशन के अध्यक्ष मोहन गुप्ता व सचिव डॉ.सी.पी. गोयल ने बताया कि  कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर प्रत्येक 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शासन की ओर से नि:शुल्क किया जा रहा है इसलिए अधिक से अधिक लोग इस वैक्सीनेशन शिविर में भाग लेकर कोरोना का टीका लगवाकर अपने आप को कोरोना से सुरक्षा कवच के रूप में टीका लगवाए। 

मंगलम् स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर अधिकांशत: कैमिस्ट एसोसिएशन से जुड़े हरेक पदाधिकारी व सदस्यों ने इस वैक्सीनेशन में भाग लिया और अपना कोरोना का टीका लगवाया। यहां 206 कैमिस्ट सदस्यों को कोरोना का टीका लगवाकर इस कोरोना वैक्सीनेशन शिविर को सफल बनाया गया। इस दौरान सचिव डॉ.सी.पी.गोयल ने बताया कि कैमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों के अलावा अन्य आमजन के लिए भी भविष्य में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर कैमिस्ट एसोसिएशन के द्वारा लगाए जाने को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा और शीघ्र ही शासन के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक शीघ्र इस टीके को लगवाकर अपना कोरोना संक्रमण से बचाव कर सके। 

कार्यक्रम के अंत में समस्त कैमिस्ट एसोसिएशन सदस्यों सहित जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हुए इस वैक्सीनेशन शिविर के सफल होने पर संस्था सचिव डॉ.सी.पी.गोयल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment