Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 2, 2021

समाजसेवी कमल गर्ग ने मेडिकल कॉलेज को दी चार व्हील चेयर


शिवपुरी।
एक तरफ  जहां कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है और लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ  इस संक्रमण के दौर में समाजसेवी भी मरीजों की सेवा और उन्हें इलाज मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। ऐसे ही एक समाजसेवी कमल गर्ग पुत्र स्व.विनोद गर्ग हैं जिन्हें जब पता चला कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों को ऊपर, नीचे, अंदर-बाहर करने के लिए व्हील चेयर की सख्त आवश्यकता है तो उन्होंने अगले दिन सुबह मंगल अध्यक्ष राकेश सांवलदास गुप्ता की मदद से मंगलम में रखी 4 व्हील चेयर तुरंत अगले दिन मेडिकल कॉलेज के डॉ.रीतेश यादव के सुपुर्द की। जिस पर मेडीकल प्रबंधन ने इस किए गए दान के प्रति आभार व्यक्त किया। अब से मेडीकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को यदि व्हील चेयर की आवश्यकता हुई तो वह अब परेशा नहीं होंगें क्योंकि उन्हें 4 व्हीलचेयर यहां प्रदान की गई है ताकि इस व्हील चेयरमैन वह अपने उपचार के लिए आ-जा सके और अपना उपचार भी करा सके।

No comments:

Post a Comment