Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 16, 2021

भास्कर युवा समाजसेवी टीम द्वारा की जा रही गौसेवा


शिवपुरी
-कोरोना काल के इस युग में एक ओर जहां मनुष्य घरों में कैद है तो दूसरी ओर सेवाभावियों को बेजुबान जानवरों की भी फिक्र है यही कारण है कि शहर के युवाओं की भास्कर युवा समाजसेवी टीम के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बेजुबान जानवरों में गायों कें लिए अपनी ओर से हारा चारा लाकर उन्हें खिलाया जाकर गौसेवा का कार्य किया जा रहा है। 

भास्कर युवा समाजसेवी टीम के भास्कर राठौर ने बताया कि कोरोना कफ्र्यू के हालातों में जहां लोग घरों में कैद है तो दूसरी ओर गायों की सेवा के लिए संस्था के सहयोगियों देवेन्द्र राठौर, मनीष राठौर के द्वारा गौसेवा करने का कार्य किया गया जिसके चलते पुरानी शिवपुरी, खेड़ापति मंदिर, माधवचौक, गांधी चौक सहित ऐसे स्थानों जहां बेजुबान जानवरों की आवाजाही बनी रहती है उन स्थानों पर भास्कर युवा समाजसेवी टीम पहुंची और सभी ने मिलकर गौसेवा करते हुए गायों का हरा चारा खिलाया और गौसेवा की। इस दौरान शहर के इन युवाओं के कार्य को देखते हुए लोगों ने इस सेवा कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

No comments:

Post a Comment