शिवपुरी- कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर एक ओर जहां शासन स्तर से कोरोना कफ्र्यू आदि लगाकर नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है तो दूसरी ओर सेवाभावी संगठन मॉं जानकी सेना संगठन के द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण से होने वाली ध्वनि से कोरोना की रोकथाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया कि आज 16 मई रविवार को संपूर्ण जिले के साथ संभाग प्रदेश और देश भर में मौजूद मॉं जानकी सेना संगठन के सदस्यों से अपील की गई है कि वह प्रात: 7 बजे से 7:30 बजे तक एक साथ कोरोना संक्रमण की इस वैश्विक महामारी के समूल नाश के लिए एक साथ महाध्वनि मिशन ऊं का उच्चारण करें। यह संकलप हर घर, हर मोहल्ले में, सपरिवार शामिल होकर वैदिक मंत्रोच्चारण के रूप में ऊं का उच्चारण करने से जहां वातावरण में शुद्धता आएगी तो वहीं दूसरी ओर इस महाध्वनि से कोरोना जैसा संक्रमण कोसो दूर हो जाएगा, ऐसा मानना है, वैज्ञानिक तथ्य ऊं का उच्चारण ब्रहांड में गुंजायमान है ऐसा बताया गया है इसलिए इसका यह प्रयोग सेवाभावी संगठन मॉं जानकी सेना संगठन द्वारा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment