शिवपुरी- सेवाभावी संगठन बजरंगदल के द्वारा 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों के लिए शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन से पूर्व जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में रक्त की पूर्ति हेतु एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय जिला कार्यालय सिद्धेश्वर धर्मशाला पर आयोजित किया गया। जिसमें बजरंग दल के पदाधिकारियों सहित युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया गया। बताना होगा कि इन दिनों 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं का कोविड.19 वैक्सीनेशन प्रारंभ हो गया है वैक्सीनेशन के बाद कुछ समय तक रक्तदान नहीं किया जा सकता,
इसी को ध्यान में रखते हुए बजरंग दल शिवपुरी द्वारा यह रक्तदान शिविर का आयोजन बजरंग दल कार्यालय सिद्धेश्वर धर्मशाला शिवपुरी पर रखा गया। जिसमें 15 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाते हुए रक्तदाताओं में स्वयं बजरंग दल के विभाग संयोजक नरेश ओझा, जिला मंत्री विनोदपुरी गोस्वामी, जिला संयोजक अखिल प्रसाद सिंह, जिला सह संयोजक उपेंद्र यादव, रमेश ओझा, सचिन मांझी, गोलू रजक, रिंकू, रबिन्द्र, अनिल, विक्रम सिंह, अनिरुध्र, गौरब, भगबती, आदित्यपुरी गोस्वामी सहित अनेकों कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया। इस तरह जिला चिकित्सालय के रक्तकोष की आधुनिक रक्तकोष एकत्रित करने वाली वैन यहां आई और उसमें रक्तदान करते हुए जिला चिकित्सालय के रक्तकोष की पूर्ति में बजरंग दल के द्वारा अपना अहम योगदान इस रक्तदान शिविर के माध्यम से दिया गया।
No comments:
Post a Comment