शिवपुरी- एसडीएम अरविंद बाजपेई ने शुक्रवार को मानस भवन में संचालित कोरोना जांच केंद्र और कमलागंज में फीवर क्लिनिक का निरीक्षण किया। वहाँ पर सेंपलिंग और दवा वितरण की व्यवस्था देखी। एसडीएम अरविंद वाजपेयी ने जांच केंद्रों पर लगी टीम को निर्देश भी दिए कि जो लोग सैंपल कराने आ रहे हैं उन सभी को मेडिकल किट वितरित की जाए। सेंटर पर बैनर भी लगा दिया गया है कि आने वाले लोग दवाईयों की किट लेकर जाएं। ताकि प्राथमिक स्तर पर समय पर इलाज शुरू हो सके और मरीज की हालत खराब न हो।
होम आइसोलेटेड मरीजों को वीडियो कॉल से करवा रहे हैं योग प्राणायाम
शिक्षा विभाग व आयुष विभाग द्वारा योग से निरोग कार्यक्रम के अंतर्गत कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन वाले मरीजों को योग एवं प्राणायाम कराया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे ने बताया कि मरीजों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से 38 प्रशिक्षित योग्य शिक्षक को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह रोजाना होम आइसोलेटेड मरीजों से मोबाइल से संपर्क कर सुबह और शाम के समय ऑडियो व वीडियो कॉल से योग और प्राणायाम करवा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार मरीजों को तीन सूक्ष्म व्यायाम ग्रीवा चालन, स्कंध चालन व घुटना संचालन और योग के पांच आसन ताड़ासनए अर्ध वक्रासन, शशांक आसन, भुजंगासन व पवनमुक्तासन और प्राणायाम में अनुलोम विलोम का अभ्यास प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा करवाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment