Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 12, 2021

पत्नि के पॉजीटिव होने के बाद भी पति कर रहा था दुकानदारी, काटा 5 हजार का चालान


शिवपुरी
। एक तो पत्नि घर में कोरोना पॉजीटिव बाबजूद इसके पति द्वारा कोरोना गाईड का उल्लंघन करते हुए अपनी दुकानदार की जा रही थी और दुकान के पीछे से उसका कारोबार चल रहा था यह जानकारी जब प्रशासनिक टीम को लगी तो मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकार एसडीएम अरविन्द वाजपेयी, एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह, टीआई कोतवाली बादाम सिंह यादव, यातायात प्रभारी रणवीर यादव मिली सूचना पर संबंधित दुकान पर पहुंचे तो दुकानदार वाकई में व्यापार करते हुए पकड़ा गया जिस पर तत्काल प्रभाव से दुकानदार के खिलाफ 5 हजार रूपये का चालान काटने की कार्यवाही को अंजाम दिया और दुकानदार को समझाईश दी कि यदि भविष्य में पुन: ऐसा किया गया तो दुकान सील कर दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार शहर के तात्याटोपे के सामने मेडीकल दुकान का संचालन करने वाले एक संचालक पर पुलिस ने कार्रवाई की है। उक्त मेडीकल संचालक की पत्नी कोरोना पॉजीटिव आई थी। इसके बाद भी वह मेडीकल दुकान की आगे की शटर लगाकर पीछे से दवाई लोगों को दे रहा था। मामले की जानकारी जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और वैधानिक कार्रवाई की। तात्या टोपे स्थित मनोज मेडिकल के संचालक मनोज जैन जिनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव है। इस कारण इनका मेडिकल बंद है। इसके बाद भी यह पीछे के गेट से मरीजों को दवाई वितरण कर रहे थे। जिसके चलते कोरोना गार्डन का उल्लंघन करने पर रूपये 5000 का जुर्माना एवं वैधानिक कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में एसडीएम अरविन्द वाजपेयी, एसडीओपी शिवपुरी सुधीर सिंह कुशवाह, टीआई कोतवाली बादाम सिंह यादव, टीआई देहात सुनील खेमरिया, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, नपा सीएमओ गोविन्द भार्गव, एसआई फिजीकल मनोज यादव मौके पर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment