Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 19, 2021

अमेरिका के डाक्टरो ने शिवपुरी जिला अस्तपाल के आईसीयू एवं कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों कोे जूम मीटिगं के माध्यम से कोविड-19 पर परामर्श दिया



शिवपुरी जिले के डाक्टरो को अब अमेरिका के कोविड एक्सपर्ट डाक्टर जूम मीटिंग के माध्यम से ईलाज का तरीका साझा करेंगे जिससे कि गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सके- डाक्टर पवन जैन सीएमएचओ

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के लिए एक बड़ी सौगात का आज आगाज हुआ जिसमें कि अमेरिका के कोविड-19 एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम ने आज जूम मीटिंग के माध्यम से जिला अस्पताल के आईसीयू एवं कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को परामर्श दिया एवं उनको दी जा रही चिकित्सीय सेवाओं को जाना यह सब संभव हो पाया अमेरिका के डाक्टर एवं शिवपुरी जिले के डाक्टरो एवं मरीजों के बीच सेतू का कार्य कर रहे शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी के संयोजक रवि गोयल के द्वारा जिन्होने की आज बुधवार से सुवह 7ः30 से लेकर सुबह 9ः30 बजे तक जूम मीटिंग के माध्यम से अमेरिका के 15 से अधिक डाक्टरों की टीम जो कि अमेरिका में कोविड 19 में एक्सपर्ट है

 उनके द्वारा आज जिला चिकित्सालय में भर्ती 25 मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया जिनमें कि 10 मरीज आईसीयू के थे एवं 15 कोविड मरीज कोविड वार्ड के थे कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए शाक्तिशाली महिला संगठन के संयोजक रवि गोयल ने बताया कि आज गिव बेक टू इण्डिया मुहिम के तहत अप्रवासी भारतीय डाक्टर जो अब अमेरिका मे वस गए है वहा अपनी सेवाए दे रहे है जिन्होने की इण्डिया में कोविड 19 की विगड़ती हालत को देखते हुए फ्री कोविड 19 डाक्टर कंसल्टेशन शुरु किया जिसमें 

कि  रवि  गोयल ने शिवपुरी के डा. पवन जैन एवं डा0 संजय ऋषिश्वर को इस मुहिम के बारे मे बताया और उनसे अनुरोध किया कि जिला चिकित्सालय एवं यहां पदस्थ डाक्टरों  को जूम मीटिंग के माध्यम से अमेरिका के डाक्टरों की टीम एवं शिवपुरी के डाक्टरों की टीम को आपस में कोविड 19 मरीज को कैसे और बेहतर तरीके से इलाज किया जाए  एवं उसको क्या मेडिसिन दी जाए कितनी बार दी जाए  जिससे कि शिवपुरी के गंभीर मरीजो की जान बचाई जा सकें आज की जूम मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डा. पवन जैन ने अमेरिका के कोविड एक्सपर्ट डाक्टरों के साथ शिवपुरी जिले में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाए से अवगत कराया 

साथ ही उन्होेने अमेरिका के डाक्टरों से आईसीयू वार्ड में भर्ती गंभीर मरीजों को और क्या बेहतर कर सकते है अमेरिका मे कैसे आईसीयू में भर्ती मरीजों का ईलाज हो रहा है ये सब साझा किया जाए जिससे कि गंभीर मरीज की जान बचायी जा सकें और हम बेहतर प्रदर्शन कर सकें। जूम मीटिंग में शामिल जिला चिकित्सालय के कोविड प्रभारी डा. संजय ऋषिश्वर ने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का मापदण्ड उनको दिए जाने वाली दवाईयां एवं स्वास्थ सुविधाओं पर प्रकाश डाला एवं अमेरिका के डाक्टरों से जिन मरीजो के आक्सीजन सेचुरेशन में 70 से 74 पर है उनमें कोई बदलाव नही आ रहा है उसके बारे में चर्चा एवं अपने अनुभव साझा किए । 

आज प्रारंभ हुयी इस मुहिम में आईसीयू के मरीज श्रीमती सरोज अग्रवाल , श्रीमती सरोज त्रिपाठी, राम पाल राठौर, ज्योति तिवारी , भगवती पाल ने अमेरिका के डाक्टर पंकज शाह, डाक्टर चेतन पटेल, डाक्टर हीना राठौड़, डाक्टर गौरांग जाला, डाक्टर रिंकेश पटेल, डाक्टर मनीषा, डाक्टर नवनीत मेहता से जूम मीटिंग रुम में बातचीत की एवं अपनी शकांओं को दूर किया एवं जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। इस मुहिम को दर्शक जाला एवं मीहिर पटेल ने हाॅस्ट किया एवं शिवपुरी से शक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोयल ने कोविड वार्ड एवं आईसीयू में कपिल त्यागी  एवं आशाीष वालेण्टियर के माध्यम से मरीजो को जूम मीटिंग लिंक कराने एवं तकनीकि रुपे  से सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment