जैन सोशल ग्रुप ने चिकित्सक व नर्सों को किया सम्मानितशिवपुरी। जिले में कोरोना संक्रमण से वचाव हेतु प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किया जाकर वैक्सीनेशन का कार्य भी जिले भर में जगह जगह सम्पन्न कराया जा रहा है। जिसमें सहयोगात्मक भूमिका में कई सामाजिक संगठन एवं सेवाभावी सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में 27 मई एक शिविर जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप फेडरेशन के तत्वाधान में शिवपुरी के कोर्ट रोड़ दुर्गा टॉकीज के सामने स्थित स्थानीय श्री पाशर््वनाथ जैन मंदिर आराधना भवन में सम्पन्न हुआ। इस वेक्सीशन शिविर में लगाता सहयोग करने वाले टीकाकरण अधिकारी व समय पर अपनी ड्यूटी देने वाली नर्सो का सम्मान किया गया।
जानकारी देते हुये जैन श्वेताम्बर सोशल गु्रप के अध्यक्ष अभय कोचेटा ने बताया कि श्री पाशर््वनाथ जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ के निर्देशन में लगाये गया, यह शिविर 18 प्लस कोविड 19 वैक्सीनेशन कैम्प आराधना भवन दुर्गाटाकीज के सामने शिवपुरी में सम्पन्न हुआ। वैक्सीन लगवाना है, कोरोना को हराना है के माहौल में लगभग एक सैकड़ा से अधिक युवाओं को वक्सीनेशन किया गया। शिविर के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋ षिश्वर, वेक्सीन स्टोरकीपर वृजेन्द्रसिंह परिहार को शाल श्रीफल से सम्मानित कर एक-एक पौधा भी उपहार स्वरूप भेंट किया गया।
वहीं वैक्सीनेशन में अहम भूमिका निभाने वाली नर्स नीलम जैन और रचना पाल को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजक समिति जैन जैन सोशल गु्रप फेडरेशन शाखा शिवपुरी के संरक्षक तेजमल सांखला के साथ सचिव पुनीत भाडाबत, लाभचंद जैन, अशोक मुनानी, त्रिलोक कास्टया, मुकेश भंाडाबत, विजय पारख, नवीन भंसाली, संजय सकलेचा, सौरव सांखला, रीतेश गुगलिया, पदमेश पुजारी सहित जैन सोशल गु्रप के सभी सदस्य मौजूद रहे। जिन्होंने पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
No comments:
Post a Comment