Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 17, 2021

कोरोना काल में जन्मदिन लगातार 10वीं बार बृजेश रजक ने किया रक्तदान


शिवपुरी
- कोरोना काल के समय एक नवयुवक ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया और जरूरतमंद को अपना रक्तदान देकर जन्मदिन मनाया। इस पर रक्तकोष लेने वाली टीम ने नव युवक के हौंसलों की प्रशंसा की और इसी तरह से अन्य युवाओं को भी अपने जन्मदिन पर आकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि उनके रक्त से किसी जरूरतमंद की जान बच सके। 

बताना होगा कि शहर के झींगुरा कॉलोनी में निवासरत शहर के युवा बृजेश रजक उम्र 30 वर्ष पुत्र कैलाश रजक अपने जन्मदिन पर प्रतिवर्ष रक्तदान करते हैं, बृजेश रजक पिछले 10 वर्ष से लगातार अपने जन्मदिन पर रक्तदान करते आ रहे हैं। बृजेश ने बताया कि मुझे रक्तदान करने में मन को बहुत शांति और खुशी मिलती है, रक्तदान युवाओं को समय-समय पर को करते रहना चाहिए, आज अपने जन्मदिन पर स्वयं अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। बृजेश रजक समाज सेवा के हर कार्य में समय-समय पर अपना योगदान देते रहते हैं जो कि युवाओं के लिए प्रेरणा दाई कार्य है।

No comments:

Post a Comment