Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 5, 2021

जय माई मानव सेवा समिति सदस्य ने किया रक्तदान


शिवपुरी
- जय माई मानव सेवा समिति के नियमित रक्तदाता विशाल जैन सोनू भैया ने आवश्यक रक्तदाता के लिए स्वयं के द्वारा रात्रि को ही करीब 12 बजे इमरजेंसी ब्लीडिंग के केस में एक महिला के लिए रक्तदान किया। यह महिला रेखा आदिवासी निवासी पिछोर की है है रेखा आदिबासी जिसका हिमोग्लोबिन 3 प्रतिशत रह गया था और उसको ब्लड की बहुत जरूरत थी। ब्लड बैंक में ब्लड नही था और ब्लड बैंक में इस टाइम ड्यूटी पर भानु प्रताप रायकवार, हरिओम का कॉल आया। जिस पर जय माई मानव सेवा समिति के अमित गोयल को बताया गया कि यह ब्लड ग्रुप रक्तदाताओं के लिए आवश्यक है कृप्या मदद करें, जिस पर महिला की गंभीर हालत को देखते हुए संस्था के साथी विशाल जैन के द्वारा रात्रि के समय ही जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया गया। रात 12 बजे विशाल जैन सोनू भैया ने अपना 15 भी बार ब्लड डोनेट किया। जिस पर पूरी टीम जय माई मानव सेवा समिति की ओर से विशाल जैन सोनू भैया को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया जो कि रक्तदान महादान जो देता है किसी को एक नया जीवन दान की तर्ज पर रक्तदान किया गया।

No comments:

Post a Comment