-पक्षी बचाओ जीवन बचाओ-मानव सेवा के साथ पक्षी सेवा की अनूठी मिसाल पेश की जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी नेशिवपुरी-मनुष्य तो अपना जीवन यापन करके अपने घर.परिवार का भरण पोषण कर लेता है लेकिन बेजुबान पक्षियों की सुध लेना भी जरूरी है उन्हें भी यदि दाना.पानी मिल जाए तो वह मासूम पक्षी भी अपने घर.परिवार का भरण.पोषण कर सकेंगेंए ऐसे में इन बेजुबान पक्षियों की सुध ली जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी ने जहाँ इस संस्थान की पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर एक बैठक का आयोजन किया और बैठक के माध्यम से एक अनूठी पहल करते हुए अपने.अपने घरोंए मंदिरों एव ऐसे स्थान जहां पक्षियों की आवाजाही बनी रहती है उन स्थानों पर दाना पात्र दान किए गए।
इसी क्रम में जय माई मानव सेवा समिति के सदस्यों द्वारा शिवपुरी जिला न्यायालय में कुटुम्ब न्यायालय में और फोरम में पक्षियों के लिये दाना और पानी के लिए सकोरे लगाए गए, जिसमें शिवपुरी कुटुंब न्यायालय के माननीय न्यायधीश एस.सी.पाण्डेय, माननीय न्यायधीश उमेश भगवती, न्यायालय बार के अध्यक्ष विनोद धाकड़, कोषाध्यक्ष गोपाल व्यास, धर्मेन्द्र शर्मा, सुनील भुगरा, प्रशांत शर्मा, नितिन माथुर, रितेश निगम, जितेंद्र गोयल, सौरभ पुरोहित, पूजा अग्रवाल एवं जय माई मानव सेवा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment