Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 5, 2021

सब्जी मण्डी व पोलाग्राउण्ड पर मास्क बांटने के साथ ही लोगों को दी समझाइश


शिवपुरी
। कोरोना संक्रमण गर्मी के साथ ही बढ़ता जा रहा है या यूं कहें की दुगनी गति से बढ़ते कोरोना संक्रमण में एक बार फिर लोगों को दहला कर रख दिया है आज भी कई जगह लोग इस महामारी को खिलवाड़ के रूप में लेते दिखाई दे रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो समाज में जागरूकता फैलाकर लोगों को चेतन करने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही संगठन है सर्व ब्राह्मण समाज जो 28 मार्च से लगातार मास्क का वितरण कर रहा है।

 संगठन के सदस्य लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं। इसी क्रम में सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्य सोमवार को सब्जी मंडी पहुंचे जहां पर उन्होंने एक हजार से अधिक लोगों को मास्क वितरण किए। साथ ही उन्होंने पोलो ग्राउंड में खेल रहे बच्चों को भी 300 के लगभग मास्क वितरण किए। सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा अभी तक 17000 मास्क लोगों को नि:शुल्क वितरित किए गए हैं सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा मास्क देते समय लोगों को समझाइश भी दी जा रही है कि कोरोना संक्रमण  तीव्र गति से बढ़ रहा है ऐसे में सभी को आवश्यक है कि वह मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष महेश शर्मा सिरसोद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र पिपलोदा, कमल उपाध्याय जिला, युवा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र भारद्वाज, संतोष शर्मा, आकाश उपाध्याय, मुकेश भारद्वाज, संजय शर्मा आजाद उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment