Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 28, 2021

शासकीय स्कूल में बामौरकलां में बनाया गया अस्थाई जेल


नायब तहसीलदार ने की 20 लोगों पर कार्यवाही, भेजा जेल

शिवपुरी/बामौरकलां- कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी खनियाधाना राजन नाडिया के निर्देशन में बामौरकलां कस्बा में बेबजह घूमने बालों के लिए शासकीय माध्यमिक विद्यालय को अस्थाई जेल बनाया गया है जहां पर घर से बाहर बिना काम के घूमने पर नायब तहसीलदार अरुण सिंह गुर्जर एवं बामौरकलां थाना प्रभारी नीरज राणा एवं पुलिस बल राजस्व अमले के पटवारी बालेन्द़ु यादव, सचिव मनमोहन शर्मा सहित अन्य राजस्व अमले के द्वारा गिरफ्तार कर यहाँ पर 2 घंटे के लिये लगभग 20 लोगो को बंद किया गया बाद 16 लोगो पर चलानी कार्यवाही कर छोड़ा गया।

अत: बामौर कलां और बामौर कलां क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले समस्त नागरिक घर पर ही रहेए बेबजह घर से बाहर न निकले, मास्क लगा कर रखें, बार-बार हाथ धोये या सेनेटाईज अवश्य करें। शासन की कोरोना गाईड लाईन का पालन कराने के लिए नायब तहसीलदार इन दिनों बामौरकलां क्षेत्र में नगर का भ्रमण करते है और जो भी कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करते है उन पर कार्यवाही करते हुए अस्थाई जेल भेज दिया जाता है।

No comments:

Post a Comment