Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 15, 2021

एमपी वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने माधव चौक चौराहे पर किया मास्कों का वितरण


शिवपुरी।
एमपी वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई शिवपुरी द्वारा कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से शहर के हृदय स्थल माधव चौक चौराहे पर मास्कों का वितरण किया। साथ ही वहां से निकलने वाले नागरिकों से आग्रह किया कि आप मास्क लगाकर रखें जिससे इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष लालू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड 19 प्रकोप ने एकाएक भयानक रूप धारण कर लिया हैं अब अपनी सुरक्षा अपने हाथों में ही हैं हमारे संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राधावल्लभ शारदा के निर्देश पर आज यह मास्क वितरण किए गए हैं। इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष अजय शर्मा, संभागीय महासचिव मुकेश जैन, संभागीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशी, अभय कोचेटा, मुकेश चौधरी, राजकुमार शर्मा, किरण कुमार शर्मा, मनीष बसंल, गोविन्द गोस्वामी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment