Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 7, 2021

राज्यमंत्री राठखेड़ा ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज


शिवपुरी/पोहरी।
मप्र शासन में लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक सुरेश धाकड राठखेड़ा द्वारा गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर कोविड.19 वैक्सीन का पहला टीका लगवाया गया। इस दौरान उनके स्टाफ द्वारा भी वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस दौरान श्री राठखेड़ा द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी आगे बढ़कर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाएं।  कोरोना से लडऩे के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। गांव.गांव में लोगों को जागरुक भी करना होगा जिससे वह कोरोना की वैक्सीन लगवा सकें। उन्होंने कहा कि देश और राज्य को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए हम सबको एकजुट होना होगा तभी हम इससे लड़ सकते हैं।

No comments:

Post a Comment