Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 18, 2021

तात्याटोपे बलिदान दिवस पर सफाईकर्मियों का सम्मान कर मनाया बलिदान दिवस


भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा शॉल, श्रीफल और माला पहनाकर किया सफाईकर्मियों का सम्मान

शिवपुरी- देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में शामिल सेनापति वीर तात्याटोपे के बलिदान दिवस पर समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा तात्याटोपे के बलिदान को याद करते हुए आज राजेश्वरी रोड़ स्थित तात्याटोपे स्मारक पर सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंह, सचिव गणेश धाकड़, व वरिष्ठ सदस्य पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, प्रांतीय पदाधिकारी संजीव जैन, पूर्व अध्यक्ष हेमंत ओझा आदि के द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया तत्पश्चात तात्याटोपे का बलिदान दिवस मनाते हुए संस्था के द्वारा सफाईकर्मियों का सम्मान भी भी किया। 

यहां भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी ने कोविड नियम के साथ प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सेनापति वीर तात्या टोपे का बलिदान दिवस सफाईकर्मियों के सम्मान के साथ मनाया। हैड्रॉलिक क्रेन के माध्यम से तात्या टोपे जी की प्रतिमा को माला पहनाकर उनके बलिदान को याद किया गया। परिषद के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने सफाईकर्मियों को शॉल श्रीफल एवं माला पहनाकर सम्मान किया। उनके बाद क्रमश: शाखा सचिव गणेश धाकड़, जिला उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा, प्रांतीय अधिकारी संजीव जैन, समीर सक्सेना ने सफाईकर्मियों का सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों के प्रति शाखा सचिव गणेश धाकड़ के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment