Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 25, 2021

वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मंत्री श्रीमती सिंधिया ने की शिवपुरी में कोविड की स्थिति की समीक्षा


डोर टू डोर सर्वे और पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा निगरानी करने के निर्देश दिए

शिवपुरी-प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को शिवपुरी में कोविड.19 की स्थिति की समीक्षा एवं पर्यवेक्षण के लिए जिले का प्रभारी बनाया गया है। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने गूगल मीट के माध्यम से शनिवार को शिवपुरी जिले की समीक्षा की। उन्होंने जिले में कोविड नियंत्रण और बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाने के संबंध में निर्देश दिये। मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने निर्देश दिए हैं  की अभी डोर टू डोर सर्वे पर विशेष ध्यान दिया जाए। किल कोरोना अभियान.2 के तहत टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा। सर्वे टीम मेडिकल किट साथ में रखें और किसी को आवश्यकता होने पर तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू किया जाये।  

इस वर्चुअल मीटिंग में संभागीय कमिश्नर आशीष सक्सेना भी शामिल हुए। उन्होंने कोरोना कफ्र्यू का पालन भी सख्ती से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा आयुष काढ़ा वितरण और योग को बढ़ावा दिया जाये। इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाए इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए आरटीपीसीआर मशीन और एंटीजन टेस्ट की बढ़ाऐं क्षमता

मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि जिले में आवश्यकता को देखते हुए आरटीपीसीआर मशीन की मांग और एंटीजन टेस्ट किट की क्षमता भी बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि जो व्यक्ति कोविड टेस्ट करा रहे हैं उनकी रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटाइन में रहें। जिला चिकित्सालय में संसाधन के संबंध में निर्देश दिए हैं कि अस्थाई तौर पर पैरामेडिकल स्टाफ और होम्योपैथिक चिकित्सकों को रखें। उन्होंने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट द्वारा भी 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जाएंगे ताकि आवश्यकता होने पर मरीजों का तत्काल उपचार हो सके।

ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता के लिए पुलिस-प्रशासन टीम तैनात करें

बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कोविड की स्थिति एवं कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने पुलिस अधीक्षक को भी निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता के लिए प्रशासन की टीम के साथ पुलिस की टीम भी तैनात करें। प्रशासन और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। उन्होंने कहा है कि मीडिया के माध्यम से भी सही एवं सकारात्मक जानकारी का प्रचार प्रसार हो। राशन सामग्री वितरण के संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि गरीब परिवारों को समय पर राशन वितरण किया जाये।

प्रमुख सचिव ने कहा माईक्रो कंटेनमेंट में हर घर की ट्रेसिंग

प्रमुख सचिव श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में हर घर की ट्रेसिंग की जाये। जिस घर में कोविड पॉजिटिव केस आता है वहां मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाये और होम क्वॉरेंटाइन का पालन भी सख्ती से कराया जाये।

कोविड नियंत्रण के लिए कोरोना कफ्र्यू का पालन सख्ती से कराया जाये: मंत्री श्रीमती सिंधिया

समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

शिवपुरी-कैबिनेट मंत्री और शिवपुरी जिले की प्रभारी श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने रविवार को गूगल मीट के माध्यम से शिवपुरी जिले की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोविड नियंत्रण के लिए कोरोना कफ्र्यू का पालन सख्ती से किया जाना चाहिये। लगातार कोरोना केस की संख्या बढ़ रही है। अभी शिवपुरी शहर में 9 वार्ड रेड जोन और 28 वार्ड यलो जोन में हैं जबकि केवल दो वार्ड ग्रीन जोन में है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 25 ग्राम पंचायत रेड जोन में हैं। रेड और येलो जोन में सख्ती से काम करना है।

मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जाए। कंटेनमेंट एरिया में सैंपलिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। अभी किल कोरोना अभियान.2 के तहत डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे में लगी टीम को जरूरी मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराएं। अभी इन्वेस्टिगेशन और टेस्टिंग दोनों पर ध्यान देना है और जो मरीज संदिग्ध लगते हैं उनका तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू करना है। साथ ही कंटेनमेंट जोन में पोस्टर लगाएं ताकि लोगों को सूचना रहे। उन्होंने यह भी कहा है कि जिन्हें भी सर्दी खांसी जुकाम के लक्षण लगते हैं या वायरल बुखार है वह  कोरोना की जांच कराएं और होम क्वॉरेंटाइन में रहें।

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने शिवपुरी जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता को देखते हुए प्रमुख सचिव से भी कहा है कि इसमें समन्वय करके तत्काल सिलेंडर उपलब्ध कराए जायें। इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी राजमाता विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने जिला अस्पताल में तैयार किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में भी जानकारी ली और जल्द प्लांट तैयार कराने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी भी गूगल मीट के माध्यम से उपस्थित रहीं। इसके साथ ही जिले से कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा और नोडल अधिकारी शामिल हुए।  

No comments:

Post a Comment