शिवपुरी- गर्मियों के दिनों में आसमां में उडऩे वाले बेजुबान पक्षियेंा की सेवा के लिए जय माई मानव सेवा समिति के द्वारा शहर के अनेकों स्थानों पर सकोरे लगाए गए है। लोक डाउन में जय माई मानव सेवा समिति की तरफ से पक्षियों के लिए दाना पानी पक्षी सकोरे लगाये गए और समिति की तरफ से पहले जहाँ जहाँ पक्षी सकोरे लगाए गए है वहा भी आज पानी ओर दाना भी डाला गया पक्षी सकोरे आज न्यूब्लॉक में ओर मित्तल के बाड़े में लगाए गए जल ही जीवन है अगर पक्षियों को बचाना है तो इसलिए सभी लोग अपनी अपनी घरों की छतों पर पक्षियों के लिए दाना पानी जरूर रखे जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के द्वारा आगे भी इसी तरह का कार्य जारी रहेगा।
शिवपुरी- गर्मियों के दिनों में आसमां में उडऩे वाले बेजुबान पक्षियेंा की सेवा के लिए जय माई मानव सेवा समिति के द्वारा शहर के अनेकों स्थानों पर सकोरे लगाए गए है। लोक डाउन में जय माई मानव सेवा समिति की तरफ से पक्षियों के लिए दाना पानी पक्षी सकोरे लगाये गए और समिति की तरफ से पहले जहाँ जहाँ पक्षी सकोरे लगाए गए है वहा भी आज पानी ओर दाना भी डाला गया पक्षी सकोरे आज न्यूब्लॉक में ओर मित्तल के बाड़े में लगाए गए जल ही जीवन है अगर पक्षियों को बचाना है तो इसलिए सभी लोग अपनी अपनी घरों की छतों पर पक्षियों के लिए दाना पानी जरूर रखे जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के द्वारा आगे भी इसी तरह का कार्य जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment