Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 21, 2021

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नपा ने कराया नगर को सेनेटाईज


शिवपुरी
- लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले में लागू जनता कफ्र्यू के तहत नगर पालिका परिषद शिवपुरी के द्वारा नगर को सेनेटाईज करना शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में बुधवार को नगर के न्यू ब्लॉक, मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला, सदरबाजार आदि क्षेत्रों में नगर पालिका के द्वारा बंद बाजार की दुकान व आसपास के घरों को सेनेटाईज किया गया। बता दें कि मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की समीक्षा की जा रही है और विधायक निधि से 45 लाख रूपये की राशि स्वीकृत कराकर चिकित्सकीय उपकरण की व्यवस्था हेतु प्रदाय भी किए गए है ऐसे में बेहतर उपाय किए जाकर आमजन की कोरोना से बचाव हो इसे लेकर दिशा निर्देश भी दिए जा रहे है।

इसी क्रम में कैबीनेट मंत्री को जानकारी लगी कि जिले में कोरोना कफ्र्यू लागू है और इन हालातों में लोग घरों में है व दुकानें बंद है ऐसे में नगर पालिका के माध्यम से नगर को सेनेटाईज किया जा सकता है। इसे लेकर बुधवार को नपा सीएमओ गोविन्द भार्गव के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों को सेनेटाईज नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा कराया गया है। बता दें कि पूर्व में भी जब लॉकडाउन लगा था तब भी नगर पालिका के द्वारा प्रति रविवार को नगर को सेनेटाईज किया जाता था लेकिन वर्तमान समय में 13 अप्रैल से लागू कोरोना कफ्र्यू के बीच बाजार बंद है और बाजार को सेनेटाईज करने की व्यवस्था अब शुरू हो चुकी है ऐसे में लगातार नगर के अनेक क्षेत्रों में नगर पालिका के माध्यम से नगर को कोरोना से बचाव हेतु सेनेटाईज किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment