शिवपुरी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और लगातार ऑक्सीजन की कमी की पूर्ति को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पहल की गई जिसमें आमजन व सेवा लोगों और संस्थाओं से अपील की गई कि आगामी समय में ऑक्सीजन प्लांट के संचालन और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था में योगदान दें जिसे लेकर इसकी पहल करते हुए स्वयं जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की ओर से कदम बढ़ाते हुए एक-एक ऑक्सीजन कंसंटे्रटर देने की बात कही गई तो इस आपदा के समय शहर के सेवाभावी लोग और समाजसेवी संस्थाऐं भी आगे आई जिन्होंने अपनी ओर से एक-एक ऑक्सीजन कंसंटे्रक्टर दान के रूप में देने का संकल्प लिया और देखते ही देखते 6 घंटे की अवधि में ही 30 दानदाता सामने आ गए। इस कार्य में क्राइसिस समूह के सदस्यों ने भी इसमें अपना योगदान दिया और इस भीषण आपदा में मदद के लिए आगे आए। मध्य प्रदेश के खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश पर यह पहल जब प्रारंभ हुई तो इसमें शहर के समाजसेवियों के साथ-साथ दानदाता जुड़ते चले गए। दरअसल खेल मंत्री ने एक दिन पहले ही समाजसेवियों को सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया और सदस्य समीर गांधी और राजेश जैन राजू प्रेम स्वीट्स ने इसे आगे बढ़ाया।जिले में ऑक्सीजन यूनिट सहयोग के कलेक्टर-एसपी के साथ 30 दानदाता आए सामने
ऑक्सीजन कंसंट्रेक्टर की व्यवस्था बनाने के लिए योगदान देने वालों में जो आगे आए है उनमें सर्वप्रथम अक्षय सिंह कलेक्टर, राजेश चंदेल एसपी, समीर गांधी, राजेश जैन राजू प्रेम स्वीट्स, सब्जी मंडी एकता विकास कल्याण समिति इरशाद राईन, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, दीवान अरविंद लाल, गुप्त नाम, मनीष हरियानी और मनीष सांखला, विष्णु मंदिर ट्रस्ट दीवान साहब, अमन गोयल, सचिन जैन पत्ते वाले, मुकेश जैन पेट्रोल पम्प, अमित भदौरिया टीआई, अमित गुप्ता टाइल्स, आलोक इंदोरिया, राजेंद्र गुप्ता बांके बिहारी, राधेश्याम गुप्ता, सांवल दास गुप्ता फर्म, राजकुमार मंगल मसाले, संकेत पीपी ज्वेलर्स, निर्मल गुप्ता बैराड वाले, गगन अरोरा और चिराग अरोरा, रेडीमेड और होजरी एसोसिएशन,आर्य समाज शिवपुरी, लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष राकेश जैन प्रेमस्वीट्स व सचिव सौरभ सांखला, लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्षा सीमा गोयल और सचिव प्रियंका भार्गव, सर्वेश अरोरा रोटरी, अनिल खटीक, राजकुमार,अमित कुमार अभिषेक जैन जड़ी बूटी परिवार, हार्ट फुल नेस इंस्टीटूट आदि शामिल है।
No comments:
Post a Comment