शिवपुरी। चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य समाज महिला सभा की कार्यकारिणी का होने बाला शपथग्रहण ग्रहण समारोह पांच अप्रैल सोमवार को नहीं होगा। चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अनिल डेंगरे ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि नवीन गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह, पूर्व से दिनांक पांच अप्रैल सोमबार को तय था लेकिन महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत, शासन के कोविड नियमों के पालनार्थ एवं गहोई वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के.कठिल, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सभा गीता नगरिया के निर्देश पर चौरासी क्षैत्र महिला सभा की कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय होटल मातोश्री पेलेस शिवपुरी में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए आयोजित की गई, जिसमें शपथ ग्रहण समारोह स्थगित कर आगामी समय में सामान्य स्थिति होने पर शपथ ग्रहण समारोह करने का निर्णय लिया। बैठक में महिला सभा की कार्यकारिणी मे दिनारा, करैरा, सिरसौद, भौती, पिछौर, बामोरकला, अशोनगर, गुना, शिवपुरी सहित चौरासी क्षैत्र की महिलाऐं शामिल रही। इस अवसर पर चौरासी क्षैत्र प्रभारी, राष्ट्रीय मंत्री मनोज चौधरी, चौरासी क्षेत्र गहोई समाज अध्यक्ष शिवशंकर सेठ, प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला सभा भावना रूसिया, समाज अध्यक्ष मनोज बडेरिया उपस्थित रहे। बैठक केअंत मे मंत्री तरूणा नीखरा ने आभार व्यक्त किया, अंत मे सभी नेभोजन का आनंद लिया।
शिवपुरी। चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य समाज महिला सभा की कार्यकारिणी का होने बाला शपथग्रहण ग्रहण समारोह पांच अप्रैल सोमवार को नहीं होगा। चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अनिल डेंगरे ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि नवीन गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह, पूर्व से दिनांक पांच अप्रैल सोमबार को तय था लेकिन महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत, शासन के कोविड नियमों के पालनार्थ एवं गहोई वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के.कठिल, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सभा गीता नगरिया के निर्देश पर चौरासी क्षैत्र महिला सभा की कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय होटल मातोश्री पेलेस शिवपुरी में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए आयोजित की गई, जिसमें शपथ ग्रहण समारोह स्थगित कर आगामी समय में सामान्य स्थिति होने पर शपथ ग्रहण समारोह करने का निर्णय लिया। बैठक में महिला सभा की कार्यकारिणी मे दिनारा, करैरा, सिरसौद, भौती, पिछौर, बामोरकला, अशोनगर, गुना, शिवपुरी सहित चौरासी क्षैत्र की महिलाऐं शामिल रही। इस अवसर पर चौरासी क्षैत्र प्रभारी, राष्ट्रीय मंत्री मनोज चौधरी, चौरासी क्षेत्र गहोई समाज अध्यक्ष शिवशंकर सेठ, प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला सभा भावना रूसिया, समाज अध्यक्ष मनोज बडेरिया उपस्थित रहे। बैठक केअंत मे मंत्री तरूणा नीखरा ने आभार व्यक्त किया, अंत मे सभी नेभोजन का आनंद लिया।
No comments:
Post a Comment