शिवपुरी-कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने के लिए जहां प्रशासन की टीम प्रयास कर रही है वहीं आगे आकर ग्रामीणजन भी जनता कफ्र्यू का समर्थन कर रहे हैं। शिवपुरी जिले के समस्त विकासखंडों में ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता अभियान चलाकर कोरोना महामारी के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है और सभी को सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस अभियान में ग्रामीणजन भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं और आगे आकर जनता कफ्र्यू का सहयोग कर रहे हैं। ग्रामीणजनों का कहना है कि हम सभी को कोरोना महामारी की गंभीरता को समझना होगा और इसके लिए पहले हमें स्वयं से ही प्रयास करना होगा। इसलिए हम ग्रामीणजन मिलकर इस जनता कफ्र्यू का समर्थन कर रहे हैं और ग्रामीणों को सावधानी बरतने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यदि हम सब सावधानी रखेंगे तो जरूर कोरोना के विरुद्ध इस जंग को जीत लेंगे।
No comments:
Post a Comment