Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 3, 2021

कलचुरी महिला मंडल का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह संपन्न


शिवपुरी।
कलचुरी महिला मंडल की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह कोविड.19 के नियमानुसार खिन्नी नाका स्थित निजी होटल में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सहस्त्रबाहु भगवान के पूजन से किया गया तदुपरांत पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला द्वारा नवीन पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर अध्यक्ष श्रीमती मीना चौकसे, उपाध्यक्ष पिंकल शिवहरे, सचिव ज्योति चौकसे, कोषाध्यक्ष कीर्ति शिवहरे एवं संगठन मंत्री श्रीमती रेखा राय को शपथ दिलाई गई। छोटे बच्चों एवं महिलाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए तत्पश्चात महिला मंडल ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका  शिवहरे के द्वारा दिया गया एवं वंदना शिवहरे के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से भावना हिमांशी निहारिका, मंजू, अर्चना, नीलमणि, प्रियंका एवं जया का योगदान रहा। महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मीना चौकसे ने कहा कि हम सब एक साथ मिलकर समाज हित में कार्य करते रहेंगे।  

No comments:

Post a Comment