Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 7, 2021

एक बार फिर मददगार साबित हुए पुलिस के सीसीटीव्ही कैमरे


कंट्रोल रूम प्रभारी के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरों से गुम मोबाईल को किया बरामद, फरियादी को किया सुपुर्द

शिवपुरी-बुधवार के रोज फरियादी द्वारा थाना कोतवाली पहुंचकर आवेदन देकर सूचित किया कि वह दिनांक 07 अप्रैल बुधवार को करीब 09:30 बजे वह कुशवाह होटल बस स्टेण्ड के पास नाश्ता कर रहा था, इसी दौरान उसकी जेब से उसका मोबाईल वीवो कम्पनी का कहीं गिर गया तथा आसपास तलाश करने पर कहीं नहीं मिला। उक्त सूचना पर से थाना कोतवाली के माध्यम से पुलिस कण्ट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई जिस पर से प्रभारी पुलिस कण्ट्रोल रूम उनि.विजेन्द्र राजपूत एवं उनकी टीम द्वारा उक्त घटना की सीसीटीव्ही फुटेज खंगाली तो फुटेज के माध्यम से पता चला कि उक्त मोबाईल एक आटो चालक को मिला जिस पर से उक्त ओटो चालक को बुलवाकर फरियादी के मोबाईल के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि उक्त मोबाईल मुझे मिला है, बाद पुलिस के माध्यम से उक्त आटो चालक द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम जाकर उक्त मोबाईल फरियादी को सुपुर्द किया गया। इससे पूर्व भी सीसीटीव्ही कैमरे कई अपराधों में मददगार साबित हुए हैं एवं कई लोगों का गुम सामान उनको सुपुर्द किया गया है आज फिर शहर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे आमजन के लिए मददगार साबित हुए हैं। उक्त कार्यवाही में उनि.विजेन्द्र राजपूत एवं उनकी टीम आर.शम्भूदयाल कौरव, आर.नंन्दकिशोर राठौर थाना कोतवाली से आरक्षक भूपेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही। 

No comments:

Post a Comment