Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 7, 2021

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर भाविप शाखा शिवपुरी द्वारा ऑटोमेटिक सेनेटाईजर मशीन की भेंट


शिवपुरी
-विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा सेवा कार्य करते हुए ऑटोमेटिक सेनेटाईजर मशीन संस्था की ओर से नि:शुल्क भेंट की गई। इस दौरान भारत विकास परिषद संस्थान की नवीन अध्यक्षा श्रीमती  अनीता सिंह के द्वारा आमजन को कोरोना से बचाव को लेकर यह पहल की गई जिसकी शुरूआत 7 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर करते हुए यह ऑटोमेटिक सेनेटाईजर मशीन जिला चिकित्सालय को प्रदाय की गई। 

इस दौरान इस मशीन को प्रदाय करने के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्य्क्ष राजू बाथम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अर्जुन लाल शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. राजू ऋ षिशवर एवं संस्था भार विकास परिषद शाखा शिवपुरी के वरिष्ठ सदस्य प्रहलाद भारती, विजय जैन, जिला सांसद प्रतिनधि एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा हेमंत ओझा, वीरेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष राजकुमार बिंदल, संस्था सचिव गणेश धाकड़, अतुल सिंह, तरुण अग्रवाल, संदीप वशिष्ठ, हरिशरण गुप्ता, श्रीमती रीना गुप्ता, नवीन मालिक, प्रगीत खेमरिया आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आमजन को कोरोना के प्रति जागरू करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती अनीता ङ्क्षसह द्वारा उपस्थितजनों के प्रति आभार प्रकट किया गया।

No comments:

Post a Comment