Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 12, 2021

समाजसेवी संजीव जैन बने भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत के प्रांतीय वेबसाइट प्रभारी, हरिओम अग्रवाल, कपिल भाटिया व अमित खंडेलवाल प्रांतीय कार्यकारिणी में मनोनीत


शिवपुरी
। समाजसेवी वात्सल्य समूह शिवपुरी के महासचिव और भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के सदस्य संजीव जैन को  प्रांतीय अध्यक्ष डॉ हेमंत मोदी जी और प्रांतीय महासचिव श्री अमित जैन द्वारा मध्य भारत उत्तर प्रांत के प्रांतीय वेबसाइट प्रभारी का दायित्व दिया गया है संजीव जैन भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी में पूर्व में शाखा प्रचार सचिवए शाखा सचिवए शाखा उपाध्यक्ष और मध्य भारत उत्तर प्रांत के प्रांतीय सह संयोजक भारत को जानोए प्रांतीय संयोजक राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता और गत दो बर्षो से प्रांतीय वेबसाइट प्रभारी का दायित्व निभा रहे थे संजीव जैन ने प्रांतीय अध्यक्ष महासचिव और समस्त वरिष्ठ जनो का आभार व्यक्त किया है

इधर हरिओम अग्रवाल, कपिल भाटिया व अमित खंडेलवाल प्रांतीय कार्यकारिणी में मनोनीत




भारत विकास परिषद मध्यभारत उत्तर प्रान्त की कार्यकारिणी मे शाखा वीर तात्याटोपे के तीन सदस्यो को मनोनीत किया गया है जिसमें हरीओम अग्रवाल को सेवा प्रमुख, कपिल भाटिया को रक्तदान व परिक्षण संयोजक व अमित खंडेलवाल को रक्तदान व परिक्षण सहसंयोजक के पद पर प्रांतीय महासचिव अमित जैन ने प्रांतीय अध्यक्ष डॉं हेमन्त मोदी की अनुशंषा पर मनोनीत किया गया है। शाखा संरक्षक नीरज अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष दीपक सिंधल, शाखा सचिव संदीप अग्रवाल व कोषाध्यक्ष संजेश गोयल ने प्रांतीय पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया व नीरज गोयल, डॉ वीरेन्द्र गुप्ता, दलजीत भाटिया, राकेश अग्रवाल योगेश अग्रवाल संजीव गोयल, राजकुमार गोर आदि सदस्यो ने तीनों प्रांतीय टीम में शामिल होने पर बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment