Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 1, 2021

आरव कान्हा क्राइम शो जुर्म और जज्बात में शीमारू टीवी पर


मेंटली रिटायर्ड युवा के किरदार में लीड रोल में आएंगे

शिवपुरी। शेमरू चैनल पर प्रति गुरूवार की रात 10 बजे के मुख्य शो Óजुर्म और जज्बातÓ में अपने शानदार अभिनय के साथ लीड रोल में आएगा Óआरव कान्हाÓ इसमें आरव कान्हा मेंटली रिटायर्ड युवा की भूमिका में है। आरव कान्हा शिवपुरी के 20 बर्षीय युवा हैं जो इन दिनों विभिन्न जअ चैनल पर कई भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। छोटे पर्दे पर आरव कान्हा ने अपने कला कौशल से उचित स्थान बना लिया है।

 स्टार टीवी, सोनी के बाद आरव आज 10 बजे शेमरू टीव्ही चैनल पर आज रात 10 बजे आने वाले क्राइम शो जुर्म और जज्वात में शानदार अभिनय करते दिखेंगे, इसमें वे मेंटली रिटायर्ड युवा का रोल कर रहे हैं जो आज लीड रोल में है। बताना होगा कि एक दूजे के लिए धारावाहिक जो कि सोनी चैनल पर प्रसारित हुआ था और इस धारावाहिक में भी आरव कान्हा ने अपने अभिनय का प्रदर्शन कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया था और इसे लेकर शिवपुरी आगमन पर कान्हा का भव्य स्वागत भी किया गया था। इसके साथ ही अब आरव कान्हा शीमारू चैनल पर अपने अभिनय को लेकर अपनी एक और नई शुरूआत करने जा रही है। ऐसे में शिवपुरीवासियों ने आरव कान्हा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।  

No comments:

Post a Comment