शिवपुरी/नरवर-नरवर के पारवाली माता मंदिर परिसर में नव युवक दीपक कुशवाह के द्वारा अपने जन्मदिन पर पौधारोपण कर युवाओं को अधिक से अधिक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। दीपक ने पौधारोपण के दौरान छायादार, फलदार और औषधि वाले पौधें लगाए। मंगलवार को दीपक ने अपना 20 वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर दीपक कुशवाह ने नरवर के पार वाली माता मंदिर परिसर में पौधारोपण किया। इस मौके पर दीपक कुशवाहा ने बताया कि वह भविष्य में भी अपने जन्मदिन पर गांव और शहर में जहां भी स्थान मिलेगा। वहां पर पौधारोपण करेंगे। पौधारोपण करने के साथ उनकी देखरेख करना उससे बड़ी जिम्मेदारी होती है।
दीपक ने कहा कि आज पेड़ों की कटाई की जा रही। आक्सीजन की मात्रा कम हो रही है। जिससे आज पर्यावरण दूषित तो हो ही रहा है। इसके साथ भविष्य में दवाइयों की कमी आएगी। क्योंकि जब पेड़ और पौधें नहीं होंगे तो दवाइयां कहा से मिलेगी। दीपक का कहना है कि युवा वर्ग इस प्रकार के कार्य अपने जीवन में लेकर आए। गांव और शहर में रहने वाले युवक भी अपने विशेष दिन को चुने तथा पौधारोपण करने का नियम जीवन में बनाएं। उन्होंने बताया कि आने वाली पीढ़ी को जन्म देने से पहले उसके लिए आक्सीजन, दवा का प्रबंध और खुले वातावरण में जीवन जीने का शुद्ध वातावरण दे सके। युवाओं को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करेगें। उक्त मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मदनलाल अग्रवाल, संतोष शर्मा, गणेश प्रसाद चीता, अशोक कश्यप, संतोष कुमार, अमरीश यादव, कमर खान, रूपसिंह कुशवाह, धर्मेंद्र कर्ण, सूरज भदौरिया, मोहन सिंह कुशवाह, बंटी कुशवाह, राजकुमार कुशवाह, अक्षित अग्रवाल सहित अन्य साथी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment