Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 27, 2021

चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष ने बाबा के दरवार मे पहुंच कर सर्व समाज के सुखी, स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना


शिवपुरी।
नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा। हम सबके आराध्य श्री हनुमानजी महाराज के जन्मोत्सव पर श्रीमंशा पूर्ण हनुमानजी महाराज के दरबार मे शासन की कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुएए चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अनिल डेंगरे ने बाबा के दरबार मे पहुंच कर बाबा से सर्व समाज के लिये इस कोरोना संकटकाल से गुजर रहे परिवारजनो के स्वस्थ रहने की भगवान हनुमानजी महाराज से शाषटांग होकर अर्चना, प्रार्थना कर सभी की सुखी, स्वस्थ जीवन की कामना की।

कोरोना गाईड लाईन पालन करने की अपील

चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे ने हाथ जोडकर अपील की सभी घर पर रहे। शासन की कोरोना गाईड लाईन का पालन करें, अभी बाहर न निकले, ज्यादा जरूरी हो तभी कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए निकले, दो गज दूरी बनाकर रखें, मास्क घर पर भी लगाए, उन्होंने कहा जहाँ भी हमें उपयोगी समझो हम सहयोगी की भूमिका मे रहने का प्रयास करूंगी। निसंकोच कहें, मोबाइल नंबर 9425137886, 9685807736 पर हम उपलब्ध रहेगे। सभी सुखी रहे हनुमानजी कृपा से सभी स्वस्थ रहें।

No comments:

Post a Comment