Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 15, 2021

टीकाकरण में जन अभियान परिषद के सदस्य निभा रहे हैं कोरोना वालेंटियर की भूमिका


शिवपुरी
-कोविड वैक्सीनेशन के लिए नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है। इसमें सभी वर्गों का सहयोग लिया जा रहा है। आमजन, स्वयं सेवी संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं आदि के सहयोग से टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। इस टीकाकरण अभियान में जन अभियान परिषद के सदस्य भी कोरोना वालेंटियर की भूमिका निभा रहे हैं।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से जिला शिवपुरी में मैं कोरोना वालेंटियर्स के रूप में सहयोग दे रहे प्रस्फुटन समिति बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं स्वयंसेवी संगठन नवांकुर संस्थाएं आदि के सहयोग से जिले में चलाए जा रहे दीवार लेखन, मास्क के वितरण एवं विभिन्न केंद्रों पर वैक्सीनेशन में सहयोग किया जा रहा है। वालेंटियर के रूप में उत्तम धाकड़, चंदन लोधी, विनोद लोधी, बृजेश कुशवाह, कल्याण राजावत, नवल कुशवाहा द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया और वैक्सीनेशन केंद्रों तक पहुंचाया गया। इसके साथ ही जागरूकता संदेशों का दीवार लेखन कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment